नागौर

Rajasthan Accident: नागौर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को कुचला; सिर फटने से दाेनों की मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के नागौर जिले में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा गोटन थाना क्षेत्र के गांव इंदावड़ की सरहद पर हुआ।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक। फोटो: पत्रिका

Nagaur Road Accident: नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा गोटन थाना क्षेत्र के गांव इंदावड़ की सरहद पर हुआ। पुलिस ने शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतकों के शव आज परिजनों को सौंपे जाएंगे।

जानकारी के अनुसार गांव इंदावड़ की सरहद पर रात करीब 10 बजे ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवकों का सिर बुरी तरह कुचल गया था।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Accident: राजस्थान के पाली में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत, 6 जोधपुर रेफर

मृतकों की हुई पहचान

मेड़ता पुलिस अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा ने बताया कि मृतकों की शिनात इंदावड़ और लुणियास के युवकों के रूप में हुई है। इंदावड़ निवासी अनिल पुत्र बलदेवराम चौकीदार और लुणियास निवासी दिनेश (18) पुत्र पारसराम चौकीदार बाइक पर मेड़ता से इंदावड़ जा रहे थे।

पुलिस ने नाकाबंदी करवाई

इस दौरान इंदावड़ से डेढ़ किमी दूर एक पेट्रोल पप के पास अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गोटन थानाधिकारी सुरेश चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई। लेकिन, ट्रेलर चालक का पता नहीं चला। पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी हुई है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवा दी है। आज शवों को पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। वहीं, हादसे की खबर से गांव में शोक का माहौल है। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है।

ये भी पढ़ें

झालावाड़ हादसा : सात बच्चों की मौत के बाद सबसे बड़ा अपडेट, टीचर्स पर FIR दर्ज, लगी ये धाराएं

Also Read
View All

अगली खबर