जब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी किया तो इन दोनों बहनों का परिणाम देकर सब अचंभित रह गए। मतलब 0.001 प्रतिशत का भी फर्क नहीं और दोनों बहनों ने एक ही जैसे 97.17-97.17 प्रतिशत अंक हासिल किए।
Twins Sister Got Same Percentage: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी किए गए 10वीं बोर्ड परिणाम में दो कमाल के रिजल्ट देखे गए। जो किसी संयोग से कम नहीं। छापरी खुर्द की दो जुड़वा बहने कनिष्का और कार्तिका ने 97.17 प्रतिशत के साथ टॉप किया। दोनों बहनों के एक सरीखे ही अंक बने हैं।
यह परिणाम जारी होने के बाद दोनों बहनें चर्चा में है। छापरी खुर्द निवासी शिव नारायण चौधरी की दो जुड़वा बेटियां कनिष्का और कार्तिका मेड़ता रोड की एक निजी स्कूल में कक्षा 10वीं पढ़ती है। जब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी किया तो इन दोनों बहनों का परिणाम देकर सब अचंभित रह गए।
मतलब 0.001 प्रतिशत का भी फर्क नहीं और दोनों बहनों ने एक ही जैसे 97.17-97.17 प्रतिशत अंक हासिल किए। जो वाकई में एक रोचक संयोग है। बहरहाल, दोनों बहनों के टॉप करने पर परिजनों ने साफा-माल्यार्पण व मुंह मीठा करवाकर अभिनंदन किया।
हिंदी- 96
इंग्लिश- 98
साइंस- 97
सोशल साइंस- 98
मैथामेटिक्स- 97
संस्कृत- 97
हिंदी- 96
इंग्लिश- 99
साइंस- 95
सोशल साइंस- 98
मैथामेटिक्स- 96
संस्कृत- 99