Teacher Suspend After Video Viral: अजमेर के संयुक्त निदेशक एवं अनुशासनात्मक प्राधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने निम्बडी (मकराना) के शिक्षक प्रदीप कुमार शर्मा व बागोट (परबतसर) के वरिष्ठ अध्यापक भंवरूद्दीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Shopkeeper Check 10th Board Answer Sheet Video: किराणा की दुकान पर एक व्यक्ति की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने का वीडियो वायरल होने के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बड़ी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोट के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
किराणा दुकानदार की ओर से कॉपी जांचने का वीडियो वायरल होने पर डीडवाना-कुचामन जिले के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी। इसके बाद स्कूल शिक्षा अजमेर के संयुक्त निदेशक एवं अनुशासनात्मक प्राधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने निम्बडी (मकराना) के शिक्षक प्रदीप कुमार शर्मा व बागोट (परबतसर) के वरिष्ठ अध्यापक भंवरूद्दीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबनकाल में प्रदीप शर्मा का मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रियांबड़ी कार्यालय व भंवरूद्दीन का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा नागौर कार्यालय रहेगा।
देखें वायरल वीडियो (सोर्स: सोशल मीडिया):-