नागौर

Rajasthan: बुजुर्ग महिला की हत्या कर घर में लूटपाट, पहने हुए और अलमारियों में रखे गहने गायब

रियांश्यामदास क्षेत्र के ग्राम कुरडाया में चोरों ने एक घर में घुसकर 78 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। चोरों ने गांव के अमरचंद जैन के मकान को निशाना बनाया।

2 min read
Jul 06, 2025
फोटो पत्रिका

नागौर। रियांश्यामदास क्षेत्र के ग्राम कुरडाया में चोरों ने एक घर में घुसकर 78 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। चोरों ने गांव के अमरचंद जैन के मकान को निशाना बनाया। रात के समय अमरचंद की पत्नी किरणदेवी घर में सो रही थी। चोरों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। प्रारंभिक तौर पर यह मामला चोरी से जुड़ा नजर आ रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। मृतका के पुत्र माणकचन्द जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पु्त्र माणकचन्द जैन ने पुलिस को बताया कि मै घर पर पहुंचा तो अन्दर चौक में मां का शव पड़ा था। कमरे की अलमारी का ताला व बक्से का ताला टूटा हुआ था। कमरा अस्त व्यस्त था। किसी ने हत्या की चोरी करने के बाद मां की हत्या कर दी। मां के शरीर पर पहने गहने भी नहीं थे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: बाथरूम में लटका मिला विवाहिता का शव, 5 दिन पहले मामा को फोन कर बताई थी यह बात

बाहर रहते हैं 4 पुत्र

बुजुर्ग दंपती के चार पुत्र और एक पुत्री है। दो पुत्र सागर और पवन जसनगर में रहते हैं। एक बेटा माणकचंद आनंदपुर कालू में और एक बेटा दिलीप आसाम में रहता है। वहीं, एक बेटी मुन्नी देवी का पुष्कर के पास चावंडिया में ससुराल है। दंपती ही कुरड़ाया गांव में रहते थे।

पुलिस चौकी खोलने की मांग

इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक टोगस से जोराराम भादू, रामचंद्र मांकड़, जनप्रतिनिधि दिनाराम बावरी, सुखदेव बांगड़ा, महेंद्र भादू, बाबूलाल आंजण, धर्माराम भादू सहित ग्रामीणों ने गांव में पुलिस चौकी खोलने और रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र या फिर इतने बड़े गांव में कहीं भी चौकी नहीं है। टोगस ने ग्रामीणों को अस्थायी चौकी खोलने, रात्रिक गश्त बढ़ाने व वारदात का जल्द से जल्द खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया।

45 लाख के सोने के जेवर, 1 लाख नकदी ले गए

मृतका के पुत्र माणकचंद जैन ने बताया कि हत्या के बाद चोर घर की अलमारी और बक्से में रखे तथा वृद्धा के पहने जेवतरा सहित करीब 45 लाख रुपए के 450 ग्राम सोने के जेवरात और करीब 1 लाख रुपए नकदी चुरा ले गए।

मौके पर ये अधिकारी पहुंचे

वारदात की सूचना मिलने पर नागौर से एएसपी सुमित कुमार, नूर मोहमद, डीएसपी रामकरण मलिंडा, मेड़ता सीआई धर्मेश दायमा सहित एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।

बाहर चारपाई पर सो रहे थे अमरचंद

दंपती के परिवार के दो मकान पास-पास ही है। ऐसे में बुजुर्ग अमरचंद तो घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी किरण घर के अंदर थी। अमरचंद हमेशा बाहर से गेट के ताला लगाकर करके सोते हैं। शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब उन्होंने अपने भतीजे नरेश उर्फ कालूराम को ताला खोलने को कहा तो कालूराम ने ताला खोलने के बाद घर के जो हालात देखें उसे देखकर वह सन्न रह गया।

अंदर रखी ज्वैलरी व वृद्धा के पहने गहने नदारद

चोरों ने घर में पूरा सामान बिखेर दिया। बुजुर्ग महिला के सिर सहित अन्य जगह चोटों के निशान थे। घर में पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और अलमारी व बक्से में रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी नहीं मिले। वहीं वृद्धा के पहने हुए कान व गले के जेवर, हाथ की अंगूठी और पैरों की पायजेब भी नहीं थे।

इनका कहना है

प्रथम दृष्टया यही सामने आया है कि चोरी की नीयत से अंदर घुसे चोरों ने वृद्धा की हत्या की है। घर में रखे और वृद्धा के पहने जेवर गायब हैं। पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। हम हर एंगल से घटना की जांच में जुटे हैं।

नारायण टोगस, पुलिस अधीक्षक, नागौर

ये भी पढ़ें

एकतरफा प्यार में दिनदहाड़े शिक्षिका की हत्या, पूर्व प्रेमी ने तलवार से किया हमला, सीसीटीवी में वारदात कैद

Published on:
06 Jul 2025 04:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर