
दिनदहाड़े शिक्षिका की हत्या
बांसवाड़ा/कलिंजरा। बांसवाड़ा-दाहोद मार्ग पर कलिंजरा कस्बे के बस स्टैंड पर मंगलवार को स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका पर उसके पूर्व प्रेमी ने तलवार से हमला कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े महज 20 सेकंड में हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक मर्तबा पहले भी वह हमले की नाकाम कोशिश कर चुका था।
पुलिस के अनुसार वारदात सुबह करीब 10:30 बजे हुई। आरोपी घाटोल क्षेत्र के ठीकरिया चंद्रावत निवासी महिपाल भगोरा कार लेकर आया। फाटक खोलते ही हाथ में तलवार लेकर उतरा और एक दुकान के बाहर बैठ बस का इंतजार कर रही लीला (36) पुत्री लक्ष्मणलाल ताबियार की ओर दौड़ा और उस पर पूरी ताकत से वार कर दिया। एक के बाद एक उसने तीन वार किए, जिससे लीला के पेट, सीने और बाएं हाथ पर गहरे जख्म हो गए। आरोपी केवल 20 सेकंड में वारदात कर भाग निकला। लोग देखते ही रह गए।
कलिंजरा थाने की टीम और बागीदौरा डीएसपी संदीपसिंह घटनास्थल पहुंचे और लहूलुहान पड़ी अध्यापिका को बांसवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
अरथूना थानान्तर्गत जौलाना पंचायत के तरीयापाड़ा गांव की लीला सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल छीयाखूंटा में संस्कृत की सेकेंड ग्रेड टीचर थी। उसके छोटे भाई श्रवण ताबियार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि एकतरफा प्यार के चलते घाटोल क्षेत्र के ठीकरिया चंद्रावत निवासी महिपाल भगोरा उसकी बहन लीला के पीछे पड़ा था।
इससे पहले महिपाल ने कसारवाड़ी थाना क्षेत्र में भी लीला पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने लीला को फोन पर जान से मारने की धमकियां भी दी।
Published on:
01 Jul 2025 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
