नारायणपुर

Bastar Naxal: नक्सलियों ने युवक को काट डाला, लाश के साथ फेंका पर्चा… इलाके में सन्नाटा

Bastar Naxal: छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नक्सलियों ने युवक के शव के पास पर्चे फेंके जिसमें युवक को मुखबिर बताते हुए 15 जून को फ़रसबेड़ा में हुए मुठभेड़ का जिम्मेदार बताया है।

2 min read

Bastar Naxal: नारायणपुर में नक्सलियों ने एक 30 साल के युवक की हत्या कर दी। नक्सलियों ने युवक के शव के पास पर्चे फेंके जिसमें युवक को मुखबिर बताते हुए 15 जून को फ़रसबेड़ा में हुए मुठभेड़ का जिम्मेदार बताया है। ओरछा थाना अंतर्गत नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी और शव सड़क पर फेंक दिया। नक्सलियों (Bastar Naxal) ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं जिनमें युवक को फ़रसबेड़ा कोड़तामरका कुतुल मुठभेड़ का जिम्मेदार बताया है।

Bastar Naxal: चौराहे में फेंक दी लाश

मारे गए युवक का नाम सन्नू उसेंडी है। 30 साल का सन्नू उसेंडी कोहकामेटा थाना क्षेत्र के नेलांगुर गांव का रहने वाला है। जो वर्तमान में वर्तमान में बांस शिल्प कॉलोनी नारायणपुर में रहता था। बीते दिनों अपने गांव नेलांगुर गया हुआ था। नक्सलियों को जब उसके गांव आने की सूचना मिली तो सन्नू उसेंडी को गांव से उठा लिया। इसके बाद रविवार 30 जून को उसकी हत्या करने के बाद ओरछा के बटुमपारा चौक में फेंककर चले गए।

शव के पास नक्सलियों ने पर्चे पेंके। पर्चों में नक्सलियों ने युवक को मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मौत की सजा देने की बात लिखी। इस घटना के बाद नारायणपुर पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंचे। शव को अपने (Bastar Naxal) कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल रवाना किया गया। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी रखने की बात कही है।

Bastar Naxal: 12 जून को चार जिलों की फोर्स ने किया ज्वाइंट ऑपरेशन

12 जून को नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव से फोर्स की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इसमें स्थानीय पुलिस टीम के साथ डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ और एसटीएफ शामिल रहे। सभी जवान कुतुल, फरसेबेड़ा और कोड़तामेटा के जंगलों में पहुंचे. जब सुरक्षाबल के जवान घेराबंदी कर रहे थे तभी नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।

यह फायरिंग काफी देर तक रुक रुक कर चलती रही। 15 जून को भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर के बाद इलाके से 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इसके साथ ही एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) और अन्य हथियार भी जब्त किए गए थे। इस ऑपरेशन में एसटीएफ (Bastar Naxal) का एक जवान भी शहीद हुआ था। वही 4 जवान घायल हुए थे। इसी मुठभेड़ में पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर नक्सलियों ने युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

Updated on:
01 Jul 2024 01:32 pm
Published on:
01 Jul 2024 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर