Giant Python Video : खेत की मेड़ पर कुंडली मारे बैठा दिखा 10 फीट लंबा अजगर। महिला देखकर लगाने लगी आवाजें, देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
Giant Python Video :मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले ( Narmadapuram District ) के अंतर्गत आने वाले एक गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां लोगों को एक विशालकाय अजगर ( Giant Python ) खेत की मेड़ पर कुंडली मारे बैठा दिखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। इधर, सूचना मिलते ही सर्पमित्र मौके ( snake friend ) पर पहुंचे और अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू ( python rescue operation ) किया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। फिलहाल, अजगर के रेस्क्यू का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि, ये मामला जिले के अंतर्गत आने वाले भीलखेड़ी ग्राम का है। बताया जा रहा है कि खेत की मेड़ पर बीते कई दिनों से एक विशालकाय अजगर दिखाई दे रहा था। ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। रात के समय खेत मालिक और मजदूरों ने अजगर की वजह से जाना बंद कर दिया था। आज दिन में खेत पर काम करने वाली गीता बाई को मेड़ पर अजगर दिखाई दिया और वह भाग खड़ी हुई।
अजगर की सूचना महिला ने खेत मालिक को दी। जिसके बाद खेत मालिक ने अजगर की सूचना सर्पमित्र अभिजीत यादव को दी। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। जो कि 8 से 10 फीट का था। रेस्क्यू करने के बाद सर्पमित्र ने उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।