नर्मदापुरम

World Toilet Day: अक्षय कुमार को बेहद पसंद थी ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की ये लोकेशन, आज बना कचराघर

MP news World Toilet Day: नर्मदापुरम के जगदीशपुरा की गलियों को मथुरा का नंदगां बनाकर दिखाया गया था, फिल्म में स्वच्छता का संदेश देने वाले दृश्य रियल लाइफ में आज बदल चुके हैं, हालात ऐसे हैं कि यहां से गुजरना भी मुश्किल हो चला है...

2 min read
MP News World Toilet Day toilet ek prem katha filmed location akshyakumar favourite location in bad condition today(फोटो: सोशल मीडिया)

MP News World Toilet Day: फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में जगदीशपुरा की गलियों को मथुरा का नंदगांव दर्शाया गया था। स्वच्छता का संदेश देने वाले दृश्य फिल्माए गए थे। अब वहां गंदगी पसरी है। गलियां कूड़ादान बन चुकी हैं। नगर पालिका का अमला इसकी सफाई करता है, लेकिन जगरूकता के अभाव में लोग फिर सड़क पर कचरा डाल देते हैं। नर्मदा घाट जाने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी के बीच से आवागमन करना पड़ रहा है।

चौराहे पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए लगाई बैंच पर कचरा साफ करने वाली हाथ गाड़ियां खड़ी हैं। नालियों में पॉलीथिन और कचरा है। ज्ञात रहे कि 2017 में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने चार दिन सेठानी घाट, जगदीशपुरा गली और जगदीश मंदिर में शूटिंग की थी। इसके लिए सेट्रल बैंक के पास से सेठानी घाट तक जाने वाली सड़क को नंदगांव की गली बताया गया था।

ये भी पढ़ें

खुश खबर: एमपी में महिलाएं कर सकेंगी नाइट ड्यूटी, मिलेगी दोगुना सैलरी, मोहन सरकार का आदेश जारी

अक्षय को पसंद आई थी लोकेशन

अभिनेता अक्षय कुमार ने जगदीशपुरा, जगदीश मंदिर और सेठानी घाट की तारीफ की थी। कहा था कि मां नर्मदा के किनारे मथुरा के नंदगांव की तरह ही हैं। शांत और धार्मिक वातावरण मन मोह लेता है।

MP news World toilet Day Toilet Ek prem katha: लट्ठमार होली के दृश्य यहीं फिल्माए फिल्म में लट्ठमार होली के कई दृश्यों में यह गली दिखाई देती है। गाने में सेठानी घाट भी दिखाया गया है। इसके अलावा गली की दुकान पर भी शूटिंग की गईथी। अक्षय कुमार खरीदारीकरते नजर आते हैं।

लोग जागरूक नहीं

अमला नियमित सफाई करता है, लेकिन लोग जागरूक नहीं हैं। कचरा गाड़ी की जगह रोड पर गंदगी डाल रहे हैं। हमारा अमला समझाइश देता है। इसके बाद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं।

- अनुराग तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक, नगर पालिका नर्मदापुरम

ये भी पढ़ें

वाह रे शिक्षा विभाग! शिक्षकों की आत्माओं को भेज दिए नोटिस

Updated on:
19 Nov 2025 10:16 am
Published on:
19 Nov 2025 10:12 am
Also Read
View All

अगली खबर