MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में पुलिस ने चोरी का ऐसा खुलासा किया है। जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे।
MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक्स-रे मशीन की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, टीबी विभाग को दो मशीनें किराए पर दी गई थी। जो कि चोरी हो गई थी। चोरी हुए सामान में 2 पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें, 2 एलजी बैटरियां, 2 डिटेक्टर, 2 कंट्रोलर बॉक्स, 2 लैपटॉप और 8 कनेक्टिंग केबल थी। इस सामान की कुल कीमत 42 लाख रुपए आंकी गई थी।
पुलिस की टीम बेटमा और दिगठान के अस्पताल में मरीज बनकर पहुंची थी। शुक्रवार को दो घंटे के इंतजार के बाद आरोपी प्रकाश मावी एक्स-रे मशीन लेकर पहुंचा था। जहां पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह धार जिले का रहने वाला है। वह एक मशीन को इंदौर में बेचने की फिराक में था। दूसरी मशीन से वह दिगठान के आसपास के इलाकों में एक्स-रे कर रहा था।
पुलिस के द्वारा आरोपी से पूरा सामान जब्त कर लिया गया है।