MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर अस्पताल में दिनदहाड़े एक युवक ने ट्रेनिंग कर रही छात्रा की हत्या कर दी।
MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जिला अस्पताल में एक युवक ने नर्सिंग छात्रा की हत्या कर दी। नर्स ट्रेनिंग के अस्पताल पहुंची थी। इसी दौरान इमरजेंसी वार्ड के पास युवक ने पहले छात्रा को पीटा और फिर चाकू के कई वार किए।
ये पूरी घटना शुक्रवार की दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। छात्रा सांकल रोड के पास रहने वाली थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया संध्या चौधरी कुर्सी पर बैठी हुई थी। तभी एक युवक काली शर्ट में आया और लड़की पीटने लगा। हमने रोकने की कोशिश की तो उसने मना कर दिया। और कहा कि मेरे बीच में मत आओ नहीं तो तुम्हें भी मार दूंगा। इसके बाद उसने लड़की पर चाकू से हमला किया और भाग गया।
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घटना दोपहर 3 से साढ़े तीन बजे के करीब की बताई जा रही है।