राष्ट्रीय

1st Vande Bharat Express Sleeper Route: प्रधानमंत्री Modi वाराणसी को देंगे पहली वंदेभारत स्लीपर ट्रेन का तोहफा, जानिए ट्रेन की Speed, किराया और समय सारिणी

1st Vande Bharat Express Sleeper Route:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी पहुंच रहे हैं। यहां पहुंचकर वह अपने संसदीय ट्रेन को देश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन का तोहफा देंगे। यह ट्रेन छह घंटे में वाराणसी से हावड़ा के बीच चलेगी।

2 min read

1st Vande Bharat Express Sleeper Route: पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि यह पहली स्लीपर कोच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 18 जून 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरे में वाराणसी से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हावड़ा स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मोदी 3.0 सरकार में पहली वंदेभारत ट्रेन को पीएम मोदी वाराणसी से हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन अपनी वाराणसी से हावड़ा के बीच पूरी यात्रा 6 घंटे में पूरी करेगी। इसकी गति 130 से 160 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। वाराणसी से हावड़ा के बीच शुरू होने वाले इस वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 चेयरकार कोच और 7 स्लीपर कोच होंगे।

आईसीएफ से कोच वाराणसी के लिए हुए रवाना
भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि चेन्नई स्थित आईसीएफ से 15 रैक की वंदे भारत ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना कर दी गई है। इस समय वाराणसी से 4 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। वाराणसी से नई दिल्ली, वाराणसी से पटना और रांची के लिए पहले से वंदे भारत ट्रेन चल रही है। अब वाराणसी से पांचवें वंदेभारत ट्रेन को चलाने की तैयारी है।

भगवा रंग में दिखाई देगी नई ट्रेन
भारतीय रेलवे बोर्ड कभी भी इस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर सकता है। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद वाराणसी से हावड़ा के बीच व्यवसासायिक गतिविधियों को ओर रफ्तार मिलेगी। यह नई वंदे भारत ट्रेन भगवा रंग की होगी जो बिल्कुल नए कलेवर में दिखेगी।

Also Read
View All

अगली खबर