राष्ट्रीय

Aamir Khan करने जा रहे हैं तीसरी शादी! 6 साल के बेटे की माँ के साथ रिलेशनशिप में, जानिए कौन है उनकी गर्लफ्रेंड

Aamir Khan To Get Married Again?: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान जल्द ही तीसरी शादी कर सकते हैं। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि कौन है आमिर की गर्लफ्रेंड? आइए जानते हैं।

2 min read
Mar 14, 2025
आमिर खान और गौरी स्प्रैट

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने पिछले कुछ साल से फिल्मी लाइमलाइट से दूरी बनाई हुई है। लाल सिंह चड्ढा फिल्म के कुछ खास कमाल न दिखा पाने के बाद से आमिर की किसी नई फिल्म ने सिल्वरस्क्रीन पर दस्तक नहीं दी है। हालांकि अब आमिर एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं, लेकिन इसकी वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं है, बल्कि उनकी नई गर्लफ्रेंड है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। 60 साल के आमिर अपने से कम उम्र की एक महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं।

कौन है आमिर की नई गर्लफ्रेंड?

आज, 14 मार्च को आमिर का 60वां जन्मदिन है। हालांकि एक दिन पहले ही उन्होंने कुछ खास दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस पार्टी में ही उन्होंने मीडिया को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलाया। आमिर की गर्लफ्रेंड का नाम गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) है, जो बेंगलुरु से है और उनकी माँ तमिल है और पिता आयरिश। गौरी का 6 साल का बेटा भी है। आमिर और गौरी एक-दूसरे को करीब 25 सालों से जानते हैं और पिछले 18 महीने से रिलेशनशिप में हैं। फिलहाल गौरी आमिर के ही प्रोडक्शन हाउस में उनसे साथ काम करती है। आमिर का परिवार भी उनके और गौरी के रिलेशनशिप से खुश है।


तीसरी बार शादी करेंगे आमिर!

60 साल के आमिर जल्द ही गौरी से शादी कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन अपनी बर्थडे पार्टी में गौरी को मीडिया से मिलाना इस ओर इशारा करता है कि आमिर अपनी रिलेशनशिप को शादी में बदलने के लिए तैयार हैं। इससे पहले आमिर दो बार शादी कर चुके हैं। आमिर ने रीना दत्ता से 1986 में शादी की थी और 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। रीना के साथ आमिर के जुनैद खान और आयरा खान नाम के दो बच्चे भी हैं। जुनैद भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं। 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की और 2021 में दोनों का तलाक हो गया। किरण के साथ आमिर का एक बेटा है जिसका नाम आज़ाद राव खान है।

यह भी पढ़ें- BJP New President: नए पार्टी अध्यक्ष के मामले में बीजेपी और RSS आमने-सामने!

Updated on:
14 Mar 2025 03:28 pm
Published on:
14 Mar 2025 10:33 am
Also Read
View All

अगली खबर