राष्ट्रीय

Swati Maliwal को पुलिस ने हिरासत में लिया, केजरीवाल के घर के बाहर गिरवा रही थीं कूड़ा

Swati Maliwal: मालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने कूड़े की राजधानी बना दिया है। विकासपुरी की सड़क साफ कर सारा कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर फेंका जाएगा। 

2 min read
Jan 30, 2025
Swati Maliwal

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दरअसल, स्वाति मालीवाल जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन के तहत कूड़ा फेंकने पहुंची थीं। इस दौरान स्वाति मालीवाल ने कहा कि पूरा शहर कूड़ेदान में बदल गया है, मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं। मैं उनसे कहूंगी कि सुधर जाओ वरना सुधार देगी। मैं न तो उनके गूंडों से डरती हूं और न ही उसकी पुलिस से।

‘दिल्ली को कूड़े की राजधानी बना दिया’

बता दें कि स्वाति मालीवाल विकासपुरी से उठाया गया कूड़े को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर फेंकने जा रही थी। इसमें अन्य महिलाएं भी आप सांसद स्वाति मालीवाल का समर्थन कर रही थी। इस दौरान मालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने कूड़े की राजधानी बना दिया है। विकासपुरी की सड़क साफ कर सारा कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर फेंका जाएगा।

‘किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है विरोध’

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा यह विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है। आज दिल्ली का हाल बेहाल है। दिल्ली का हर कोना गंदा है, सड़कें टूटी हुई हैं और नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं। विकासपुरी की महिलाओं ने शिकायत की थी कि सड़क पर कूड़े का ढेर बन गया है और विधायक से शिकायत करने के बावजूद भी कोई इसे साफ करवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है।

‘केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे’

राज्यसभा सांसद ने आगे कहा था कि मैं यहां महिलाओं द्वारा चलाए गए सफाई अभियान में हिस्सा लेने आई हूं। हम यह कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर पर लेकर जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि उन्होंने दिल्ली के हर इलाके को जो गंदा तोहफा दिया है, उसका क्या करें। केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे। उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है।

एक्स पर किया पोस्ट

स्वाति मालीवाल ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था। पोस्ट करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा कि यह कूड़ा अभी अरविंद केजरीवाल के घर फेकने जा रही हूं। दिल्ली के प्रदूषण पर स्वाति मालीवाल ने आप सरकार की खोली पोल, देखें वीडियो...

Also Read
View All

अगली खबर