राष्ट्रीय

‘मेरे साथ कुछ भी करो लेकिन…’, TVK प्रमुख विजय ने सीएम स्टालिन से कही ये बड़ी बात

टीवीके प्रमुख विजय ने वीडियो जारी कर कहा- मैंने अपने जीवन में ऐसी दर्दनाक स्थिति का सामना कभी नहीं किया। मैं बहुत दुखी हूं।

2 min read
Sep 30, 2025
विजय की पार्टी के नेता पर पुलिस ने मामला दर्ज किया (Photo-IANS)

Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में शनिवार को एक्टर से राजनेता बने विजय की रैली में भगदड़ मचने से 41 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे। वहीं भगदड़ के बाद विजय का पहला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया फिर भी हमारे खिलाफ एफआईआर हुई। साथ ही उन्होंने TVK समर्थकों पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें

करूर भगदड़ मामले में पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, बीजेपी नेता समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

मेरे साथ कुछ भी कर लो-विजय

सीएम स्टालिन को चुनौती देते हुए विजय ने कहा- वे टीवीके नेताओं और समर्थकों पर कार्रवाई नहीं करें। उन्होंने आगे कहा- सीएम साहब, अगर बदला लेना है तो मेरे साथ कुछ भी कर लो, पर उन पर हाथ मत उठाना। मैं या तो घर पर रहूंगा या दफ़्तर में, जो चाहो कर लो।

वीडियो जारी कर क्या कहा

टीवीके प्रमुख विजय ने वीडियो जारी कर कहा- मैंने अपने जीवन में ऐसी दर्दनाक स्थिति का सामना कभी नहीं किया। मैं बहुत दुखी हूं, सभी राजनीति को छोड़कर, हम हमेशा पुलिस से सुरक्षित स्थान की अनुमति मांगते हैं। लेकिन जो नहीं होना चाहिए था, वह हो गया।

पीड़ितों से करूंगा मुलाकात

उन्होंने आगे कहा कि मैं जल्द ही पीड़ितों से मिलूंगा। मैं उस परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जो इस नुकसान से दुखी हैं। मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री महोदय, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ- कृपया मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को नुकसान न पहुंचाएं। 

TVK के दो लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि विजय का यह बयान उस समय आया है जब पुलिस ने उनकी पार्टी के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीवीके के करूर पश्चिम जिला सचिव मथियाझागन और करूर नगर पदाधिकारी पौन राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

DMK ने किया पलटवार

विजय के बयान पर डीएमके ने पलटवार करते हुए प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता सरवनन ने कहा कि विजय को वीडियो जारी करने में चार दिन का समय क्यों लगा? वहीं DMK सांसद ए. राजा ने आरोप लगाया कि विजय का रैली स्थल से तुरंत निकल जाना गुनाह की भावना दर्शाता है। 

ये भी पढ़ें

करूर भगदड़ मामले की जांच के लिए तमिलनाडु जाएगा NDA का प्रतिनिधिमंडल, जानें किस-किस नेता को किया शामिल

Published on:
30 Sept 2025 05:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर