राष्ट्रीय

बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा था एयर इंडिया का विमान, वीडियो में देखें डॉक्टरों ने कैसे बचाई अपनी जान

Ahmedabad Plane Crash: विमान क्रैश के बाद हॉस्टल के मेन गेट पर भीषण आग लग गई थी। जिस कारण से छात्रों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। इसी कारण अपनी जान बचाने के लिए वे खिड़कियों और बालकनी से कूदने लगे।

2 min read
Jun 17, 2025
एयर इंडिया का विमान हॉस्टल की इमारत से टकरा गया (Photo-X)

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान (उड़ान AI-171) लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही हॉस्टल की इमारत से टकरा गया। अब इसका एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जान बचाने के लिए लोग बालकनी से नीछे छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में क्या आ रहा नजर

वीडियो में नजर आ रहा है इमारत के पास आग लगी हुई है और लोग अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से नीचे छलांग लगा रहे है। इसमे से कई छात्र गंभीर रूप से घायल भी हो गए।

हॉस्टल के मेन गेट पर लग गई थी आग

बता दें कि विमान क्रैश के बाद हॉस्टल के मेन गेट पर भीषण आग लग गई थी। जिस कारण से छात्रों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। इसी कारण अपनी जान बचाने के लिए वे खिड़कियों और बालकनी से कूदने लगे।

पायलट ने ‘मेडे’ कॉल जारी किया था

बता दें कि हादसा दोपहर 1:38 बजे हुआ, जब विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट ने "मेडे" कॉल जारी किया, जो एक आपातकालीन संकेत था। कुछ ही सेकंड में विमान हॉस्टल की इमारत से टकरा गया, जिससे भयंकर आग और धुआं फैल गया। 

सोमवार को भी एक वीडियो आया था सामने

बता दें कि सोमवार को विमान हादसे में जीवित बचे विश्वास का एक वीडियो भी सामने आया था। सोशल मीडिया पर विश्वास का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्लेन में आग लगी हुई है और धुआं का गुबार उठ रहा है। इसके बीच से विश्वास बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं।

विमान में मौजूद थे 242 लोग

एयर इंडिया के इस विमान में 242 लोग मौजूद थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति जीवित बचा। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस हादसे का शिकार हुए, जिनके शव की पहचान डीएनए टेस्ट के बाद हुई। उनके अंतिम संस्कार का आयोजन राजकोट में किया गया। 

Also Read
View All

अगली खबर