राष्ट्रीय

Ahmedabad Plane Crash : विमान गिरा डॉक्टरों के हॉस्टल पर, कई के हताहत होने की खबर

Air India का प्लेन क्रेश होने के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसके आगे का हिस्सा एक इमारत पर क्रेश हुआ दिख रहा है।

2 min read
Jun 12, 2025
एयर इंडिया का विमान गुरुवार को उड़ाने भरने के बाद क्रेश हो गया। TV Grab

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद Air India का Plane जब क्रैश हुआ तो उसका आगे का हिस्सा एक ब्वॉयज हॉस्टल की छत पर गिरा था। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि उस घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। विमान का एक हिस्सा इमारत की छत पर लैंड कर गया था। यह इमारत बीजे मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों का हॉस्टल है।

विमान क्रैश होने के बाद इमारत के आसपास काफी भीड़ लग गई। इमारत में मौजूद लोगों के हताहत होने की भी खबर है। पुलिस और राहत बचाव दल के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।

पायलट ने एटीसी को MayDay का सिग्नल भेजा

Air India का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद पास में ही क्रैश हो गया था। प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने एटीसी को MayDay का सिग्नल भेजा था। उसके बाद एटीसी का संपर्क टूट गया और विमान गिर गया। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 254 लोग सवार थे।

यात्रियों में 53 ब्रिटेन के थे जबकि 169 भारतीय

एयर इंडिया का कहना है कि यात्रियों में 53 ब्रिटेन के थे जबकि 169 भारतीय। इनके अलावा कनाडा का एक और पुर्तगाल के 7 यात्री थे। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि यात्रियों के लिए एक हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी शुरू किया गया है। एयर इंडिया अथॉरिटी के साथ पूरी तरह कॉपरेट कर रही है।

पीएम मोदी ने किया फोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारपू को फोन कर हादसे के बारे में जानकारी ली। नायडू ने पीएम को बताया कि वह अहमदबाद जा रहे हैं और राहत कार्य की निगरानी करेंगे।

पीएम ने उन्हें निर्देश दिया कि किसी भी तरह के सपोर्ट की जरूरत पड़े तो वह रेडी है। हालात की जानकारी देते रहने को भी कहा है।

Also Read
View All

अगली खबर