राष्ट्रीय

Airbus vs Boeing: बोइंग या एयरबस में से कौनसा ज्यादा सुरक्षित? पिछले 5 सालों में कितने हादसे हुए, कितने लोगों की हुई मौत?

Airbus vs Boeing Safety Comparison: बोइंग और एयरबस दुनिया की दो प्रमुख विमान निर्माता कंपनियां हैं। बोइंग अमेरिका की कंपनी है, जबकि एयरबस यूरोप की मल्टीनेशनल कंपनी है। एयरबस के कॉकपिट अधिक ऑटोमेटेड होते हैं और बोइंग अधिक पायलट-फ्रेंडली माने जाते हैं।

2 min read
Jun 17, 2025
बोइंग या एयरबस में से कौन है ज्यादा सुरक्षित (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Airbus vs Boeing Accident Report 2019 to 2023: अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। लेकिन कुछ ही दूरी पर मेघानी नगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गया। इस भयावह हादसे में 279 लोगों की जान गई। इसमें विमान में सवार 241 यात्री और चालक दल के सदस्य तथा 38 स्थानीय निवासी शामिल थे।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 279 लोगों की गई जान

अहमदाबाद हादसे में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। सिर्फ एक यात्री, ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार रमेश, इस दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से बच पाए। विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) तथा एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) संयुक्त रूप से इसकी जांच कर रहे हैं।

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की पहली बड़ी दुर्घटना

विशेषज्ञों के अनुसार, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की यह पहली बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले इस मॉडल का सुरक्षा रिकॉर्ड बेहतर माना जाता था। ICAO (अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन) की 2018-2023 की सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार, हादसों के लिहाज से बोइंग विमानों का रिकॉर्ड चिंताजनक रहा है।

2019 से 2023 के आंकड़े

2023 में बोइंग विमानों के 26 हादसों में 72 मौतें हुईं, वहीं एयरबस के 23 हादसों में कोई मौत नहीं हुई। 2022 में बोइंग के 21 हादसों में 133 मौतें, एयरबस के 13 में सिर्फ 2 मौतें। 2019 में बोइंग के 27 हादसों में 229 मौतें दर्ज हुईं। इस हादसे ने बोइंग की सुरक्षा पर नए सिरे से सवाल खड़े कर दिए हैं और भारत समेत अंतरराष्ट्रीय विमानन नियामकों की नजरें अब जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।

कौन कितनी बार हादसों का शिकार?

सोर्स - ICAO Safety Report

ICAO की 2018 से 2023 की रिपोर्ट के अनुसार Boeing 737-800 मॉडल बार बार हादसे का शिकार हुआ। वहीं Dreamliner (787 सीरीज) अहमदाबाद से पहले कभी भी हादसे का शिकार नहीं हुआ था।

बोइंग और एयरबस में क्या है अंतर

बोइंग और एयरबस दुनिया की दो प्रमुख विमान निर्माता कंपनियां हैं। बोइंग अमेरिका की कंपनी है, जबकि एयरबस यूरोप की मल्टीनेशनल कंपनी है। बोइंग विमान पारंपरिक योक (Yoke) कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, वहीं एयरबस में मॉडर्न साइड-स्टिक तकनीक होती है। एयरबस फ्लाई-बाय-वायर टेक्नोलॉजी में आगे है, जबकि बोइंग पायलट को ज्यादा मैन्युअल नियंत्रण देता है। एयरबस के कॉकपिट अधिक ऑटोमेटेड होते हैं और बोइंग अधिक पायलट-फ्रेंडली माने जाते हैं। दोनों कंपनियों के विमानों में उच्च सुरक्षा मानक होते हैं, लेकिन तकनीकी दृष्टि से दोनों की उड़ान शैली और अनुभव अलग होते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर