राष्ट्रीय

Mahakumbh: एंबुलेंस ड्राइवर ने पत्रिका से कहा- 17-18 लोग मरे हैं, सीएम योगी बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें

Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर मची भगदड़ में 12 से 17 लोगों के मरने की खबर आ रही है। लेकिन, सरकार अभी इस बारे में कुछ नहीं कह रही है।

3 min read

Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर मची भगदड़ में 12 से 17 लोगों के मरने की खबर आ रही है। लेकिन, सरकार ने इससे इंकार किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने घटना के कई घंटे बाद विडियो संदेश जारी कर बताया कि भगदड़ से कुछ लोग घायल हुए थे, जिन्हें उचित इलाज दिया गया और स्थिति नियंत्रण में है।

इससे पहले भगदड़ की घटना के करीब छह घंटे बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट कर कहा- स्नान शांति से चल रहा है। अफवाहों पर ध्यान न दें। इससे पहले मेला क्षेत्र में तैनात के अफसर ने भी कहा कि घेराबंदी टूटने की वजह से कुछ लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है और कोई गंभीर स्थिति नहीं है। लेकिन श्रद्धालु और मीडिया के लोग जो आंखोंदेखी या आपबीती बयान कर रहे हैं, उसमें वे परिजनों के मारे जाने, लाशें देखने की बातें कर रहे हैं। साथ ही, बड़े पैमाने पर अव्यवस्था की बात भी सामने आ रही है। आम लोगों के साथ-साथ कई संत भी कह रहे हैं कि मेला प्रशासन का सारा ध्यान वीआईपी पर लगा है, आम लोगों की परेशानी पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। कई अखाड़ों ने भव्य तरीके से स्नान का कार्यक्रम रद कर दिया है।

सीएम योगी ने पहले किया ट्वीट, फिर जारी किया विडियो संदेश

सीएम योगी ने कहा कि 8-10 करोड़ लोग प्रयागराज में हैं। दबाव है, पर स्थिति नियंत्रण में है। उनकी पूरी बात यहाँ सुनें:

सीएम योगी ने सुबह करीब आठ बजे यह ट्वीट किया:

महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।

सीएम योगी ने ट्वीट में यह नहीं बताया कि क्या अफवाह चल रही है और न ही अफसर की बात पर स्थिति स्पष्ट की। हालांकि विडियो संदेश में उन्होंने भगदड़ की बात बताई।

योगी के ट्वीट से पहले मेला क्षेत्र में तैनात अफसर आकांक्षा राना ने कहा था कि बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए और कोई गंभीर बात नहीं है। राणाकी बात सुनिए:


लेकिन श्रद्धालु और मीडिया के लोग जो कह रहे हैं उससे साफ लग रहा है कि भगदड़ से मौतें भी हुई हैं। एक एंबुलेंस ड्राइवर अवनीश कुमार ने पत्रिका को बताया कि 17-18 लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि चार शव तो वह खुद ले गए हैं।


गोंडा (उत्तर प्रदेश) के एक श्रद्धालु ने पत्रिका को बताया कि भगदड़ में उनके चाचा की मौत हुई है। उन्होंने कहा, “मैं संगम जा रहा था, लेकिन भीड़ देखकर वापस लौटने लगा। तभी रोड पर जाम लग गया। वहां कोई पुलिस या प्रशासन नजर नहीं आया। इसी दौरान भगदड़ मची और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। मेरी आंखों के सामने 60-70 लोग गिर गए। मुझे लगता है कि इस हादसे में कम से कम 15-20 लोगों ने अपनी जान गंवाई।”

गृहमंत्री ने लिया जायजा

बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या समारोह के दौरान संगम पर क्या हुआ, कैसे हुआ इस बारे में जानकारी ली है। साथ ही सीएम योगी को केंद्र की ओर से पूर्ण सहायता का आश्वासन भी दिया।

PM ने सीएम योगी से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रयागराज में स्थिति की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी से बात की और तत्काल सहायता उपायों का आह्वान किया। सीएम योगी ने विडियो संदेश में बताया कि सुबह से चार बार प्रधानमंत्री उनसे बात कर चुके हैं।

कब हुआ हादसा?

यह घटना उस समय हुई जब इस अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम के घाटों के पास भारी भीड़ जमा हो गई थी और एक जगह बैरिकेड टूटने से भदगड़ मच गई।

Updated on:
29 Jan 2025 12:26 pm
Published on:
29 Jan 2025 08:50 am
Also Read
View All

अगली खबर