राष्ट्रीय

Delhi Next CM: कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? आप नेता सौरभ भारद्वाज ने खोला राज

Next CM Of Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफा देने का ऐलान करने के बाद नया सीएम कौन होगा इस बात पर अटकलें तेज हो गई हैं। सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगाया है।

2 min read
saurabh Bhardwaj

Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने का ऐलान करने के बाद नया सीएम कौन होगा इस बात पर अटकलें तेज हो गई हैं। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगाया है। सौरभ भारद्वाज ने ये बात दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यालय में कही। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भारद्वाज ने कहा, 'आज सोमवार ईद की छुट्टी है। मंगलावर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।'

Delhi CM Arvind Kejeriwal

कल नए सीएम का नाम आएगा सामने

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बन सकती हैं। वहीं, दावा यह भी किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार में एक दर्जन से ज्यादा विभाग संभाल रही मंत्री आतिशी के नाम की घोषणा कर सकते हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'सीएम अरविंद केजरीवालका इस्तीफा मंजूर होते ही पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाएगी। हमारे पास 60 विधायक हैं। विधायक दल की बैठक में जिस नाम पर सहमति बनेगी। वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। दिल्ली में कामकाज, नए मुख्यमंत्री के अनुसार ही होगा। सौरभ भारद्वाजने बताया कि सोमवार की छुट्टी की वजह से मंगलवार को तय हो जाएगा कि सीएम कौन होगा। अभी मैं यह नहीं कह सकता हूं कि सीएम कौन बनेगा।'

Also Read
View All

अगली खबर