राष्ट्रीय

असम CM हिमंता ने Gaurav Gogoi की पत्नी पर ISI और पाकिस्तान से कनेक्शन का लगाया था आरोप, अब सांसद ने लीगल एक्शन की दी धमकी

Himanta Biswa Sarma: हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान से संबंध होने का आरोप लगाया, जिस पर गोगोई ने कानूनी कार्रवाई लेने का फैसला किया है।

less than 1 minute read
Feb 15, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस (Congress) सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। बीते शुक्रवार को इस पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कि वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित भाजपा द्वारा उनके और उनकी पत्नी एलिजाबेथ (Elizabeth ) के खिलाफ लगाए गए “दुर्भावनापूर्ण और निराधार” आरोपों को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

क्या है मामला?

दरअसल इस हफ्ते, सरमा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के एक वर्ग ने एलिज़ाबेथ की विदेशी नागरिकता पर सवाल उठाए थे और उन पर ISI से संबंध रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने 2015 में गोगोई की अगुवाई में भारत में तत्कालीन पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ हुई बैठक पर भी सवाल उठाए थे।

गोगोई ने एक्स पर किया पोस्ट

गोगोई ने एक्स पर लिखा, "बीजेपी ने मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए बहुत ज़्यादा कदम उठाए हैं। उनके आरोप दुर्भावनापूर्ण और निराधार हैं। मैं उचित कानूनी कार्रवाई करूंगा।"

गोगोई ने इसे राजनीतिक हंगामा बताया और इसे सरमा के अपने विवादों से ध्यान भटकाने का एक तरीका करार दिया। वहीं, सरमा ने आरोप लगाए थे कि गोगोई और उनकी पत्नी ने पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता नहीं ली और धर्मांतरण गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

Also Read
View All

अगली खबर