राष्ट्रीय

Ayushman Yojana: दिल्ली में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, पहली कैबिनेट बैठक में CM Rekha Gupta का ऐलान

Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक के बाद मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू हो गई है और कैग की रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी। 

2 min read
Feb 20, 2025

Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में पहली कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में दो मुख्य एजेंडों पर बात की गई। बैठक में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए फैसला लिया गया। बैठक के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बैठक में हमने दो मुख्यता एजेंडे पर बात की और उसे पास किया। पहला- दिल्ली में आयुष्मान योजना को हमने सर्वसम्मति से पारित किया है। दिल्ली में 5 लाख का टॉपअप दिल्ली सरकार देगी और 5 लाख केंद्र सरकार देगी। जो कि जल्द ही लागू किया जाएगा। दूसरा- 14 सीएजी रिपोर्ट पेंडिंग है पहले हाउस में उन रिपोर्ट को पेश किया जाएगा।

‘हमने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करेंगे’

सीएम रेखा गुप्ता ने बैठक के बाद कहा कि हमने लोगों से जो वादे किए हैं उन्हें हम पूरा करेंगे। दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देने के बीजेपी के वादे को लेकर दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के बयान पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार है, एजेंडा हमारा होगा। हमें काम करने दीजिए। उन्हें हमें सब कुछ बताने की जरूरत नहीं है, उन्होंने सत्ता में रहते हुए जो करना था, कर दिया है।

‘कैग की जल्द रिपोर्ट होगी पेश’

दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक के बाद मंत्री प्रवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू हो गई है और कैग की रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी।

मंत्रियों को बांटे मंत्रालय

बता दें कि पहली कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का भी बंटवारा किया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग सौंपे गए हैं। वहीं आशीष सूद को गृह विभाग, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा और उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा तकनीकी शिक्षा विभाग दिए गए हैं। प्रवेश वर्मा लोक निर्माण विभाग, विधायी मामले, जल, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण तथा गुरुद्वारा चुनाव का कार्यभार संभालेंगे। कपिल मिश्रा को कानून और न्याय मंत्री नियुक्त किया गया है और वे श्रम विभाग का कार्यभार भी संभालेंगे। मनजिंदर सिंह सिरसा को वन एवं पर्यावरण विभाग के साथ-साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग भी सौंपा गया है। वहीं पंकज कुमार सिंह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ-साथ परिवहन विभाग भी देखेंगे। रवींद्र इंद्राज सिंह सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सहकारिता, चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Published on:
20 Feb 2025 09:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर