राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में नहीं बनेगी बाबरी मस्जिद! ममता के विधायक को लगा बड़ा झटका, जानें मामला

किसान के एतराज के बाद भी उस जमीन पर मस्जिद की नींव रखने की तैयारी शुरू हो गई है। विधायक ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह बाबरी मस्जिद बनाने के लिए अपनी जान दे देंगे।

2 min read
Nov 26, 2025
TMC विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद के शिलान्यास का ऐलान किया (Photo-IANS)

पश्चिम बंगाल के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद बनाने का सपना देख रहे ममता बनर्जी के विधायक हुमायूं कबीर को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जिस जमीन पर मस्जिद बनाने का दावा किया जा रहा था, उसके मालिक ने जमीन बेचने से मना कर दिया और कहा कि वह किसी को अपनी जमीन पर बाबरी मस्जिद बनाने नहीं देगा।

ये भी पढ़ें

मुसलमान हमें वोट नहीं देते…इस राज्य के BJP प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा

किसान ने जमीन नहीं बेचने की कही बात

टीएमसी विधायक बेलडांगा निवासी ताजीमुद्दीन चौधरी की जमीन पर बाबरी मस्जिद की नींव रखना चाहते हैं। किसान के पास करीब 4 एकड़ जमीन है। वहीं किसान ने कहा कि वह जमीन नहीं बेचेगा। किसान ने बुधवार सुबह से ही जमीन की बाउंड्री मार्क करने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी जमीन में घुसने नहीं दिया जाएगा।

TMC विधायक ने तैयारी शुरू की

हालांकि किसान के एतराज के बाद भी उस जमीन पर मस्जिद की नींव रखने की तैयारी शुरू हो गई है। विधायक ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह बाबरी मस्जिद बनाने के लिए अपनी जान दे देंगे।

6 दिसंबर को किया जाएगा मस्जिद का शिलान्यास

विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि बेलडांगा में कई जगहें हैं। बाबरी मस्जिद का शिलान्यास 6 दिसंबर को किया जाएगा। कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती। ज़िले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी सिर्फ मेरी नहीं है। अगर ज़रूरत पड़ी, तो लड़ाई भी होगी।

राज्यपाल ने दी चेतावनी

इसी बीच टीएमसी विधायक कबीर को राज्यपाल ने भी कानून-व्यवस्था को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बंगाल की संस्कृति पर हमला बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट ने हमेशा के लिए सुलझा दिया है। 

शिलान्यास के लगे पोस्टर

वहीं मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के पोस्टर भी नजर आए। इन पोस्टरों पर लिखा है- बेलडांगा में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें

Karnataka Crisis: 48 घंटे अहम, सोनिया-राहुल और मैं…सीएम बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा

Published on:
26 Nov 2025 10:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर