राष्ट्रीय

Bengal Election 2026: कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे बाबरी वाले हुमायूं कबीर, कर दिया बड़ा ऐलान

Humayun Kabir big announcement: हुमायूं कबीर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने अपने आठ प्रत्याशियों के नाम का भी ऐलान किया है।

2 min read
Dec 22, 2025
हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी का किया ऐलान (Photo-IANS)

Bengal Election 2026: पश्चिम बंगाल में टीएमसी से निलंबित होने के बाद विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार को अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पार्टी का नाम ‘जनता उन्नयन पार्टी’ रखा है। विधायक कबीर खुद पार्टी के अध्यक्ष हैं। वहीं पार्टी की घोषणा करते समय उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया।

ये भी पढ़ें

बाबरी वाले हुमायूं कबीर के बाद अब इस मुस्लिम विधायक ने किया बड़ा ऐलान, कहा- बनवाऊंगा कृष्ण मंदिर

8 प्रत्याशियों के बताए नाम

बेलडांगा में जनसभा को संबोधित करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने अपने आठ प्रत्याशियों के नाम का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2026 में हमारी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर बाद में जानकारी दी जाएगी। 

कितनी सीटों से चुनाव लड़ेंगे कबीर?

हुमायूं कबीर ने कहा कि वह मुर्शिदाबाद की दो विधानसभा सीटों, रेजिनगर और बेलडांगा, से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद आगामी चुनाव में ममता बनर्जी को सत्ता से हटाना है।

‘बदल गई है ममता बनर्जी’

जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि ममता बनर्जी बदल गई हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी अब वैसी नहीं रहीं जैसी मैं उन्हें जानता था। वह आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं। 

CM Banerjee को दी चुनौती

इस दौरान विधायक हुमायूं कबीर ने सीएम ममता बनर्जी को चुनौती भी दी है। उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी को सीधे चुनौती देता हूं; मुझे दिखाओ कि तुम एक भी सीट जीत सकती हो। कबीर ने दावा किया, "हम मुर्शिदाबाद में ममता बनर्जी की पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।" 

विधायक ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव

बता दें कि इससे पहले टीएमसी में रहते हुए हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का ऐलान किया था। कबीर के इस ऐलान के बाद प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया और विपक्ष ने सीएम पर धार्मिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया। इसके बाद विधायक कबीर को टीएमसी से निलंबित कर दिया। वहीं 6 दिसंबर को उन्होंने बाबरी मस्जिद की नींव रख दी। 

ये भी पढ़ें

बंगाल की राजनीति में नया मोड़: हुमायूं कबीर की JUP में 20% हिंदू प्रतिनिधित्व का ऐलान, बीजेपी और ममता की बढ़ी टेंशन

Also Read
View All

अगली खबर