राष्ट्रीय

बिहार चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली सूची, 11 प्रत्याशियों को दिया टिकट

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। आप की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम को ऐलान किया गया है।

2 min read
Oct 06, 2025
अरविंद केजरीवाल (Photo-X AAP)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना चुनावी शंखनाद कर दिया है। आप ने सोमवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बिहार प्रदेश प्रभारी अजय यादव, सहप्रभारी अभिनव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है। बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

ये भी पढ़ें

Bihar Polls: NDA को चुनाव में बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं ये मुद्दे, जानें किन बातों को लेकर मजबूत पड़ रहा महागठबंधन?

जानें किसे कहां से मिला टिकट

आम आदमी पार्टी ने बिहार के बेगूसराय विधानसभा सीट से मीरा सिंह को उम्मीदवार बनाया है। किशेश्वर (दरभंगा) से योगी चौपाल, तरैया (सारण) से अमित कुमार सिंह, कस्बा (पूर्णिया) से भानु भारतीय और बेनीपट्टी (मधुबनी) से शुभता यादव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, फुलवारी (पटनी) से अरुण कुमार रजक, बांकीपुर (पटना) से पंकज कुमार, किशनगंज से अशरफ आलम, परिहार (सीतामढ़ी) से अखिलेश नरायण ठाकुर, गोविंदगज (मोतिहारी) से अशोक कुमार सिंह और बक्सर से पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

Bihar: Aam Aadmi Party candidates list

पार्टी को मजबूत करने की योजना

अजय यादव, सहप्रभारी अभिनव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश ने बताया कि पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा गया है कि पार्टी बिहार में बदलाव लेकर आएगी। ये सभी लोग आप पार्टी के झंडे तले चुनाव मैदान में उतरेंगे। ये उम्मीदवार बिहार के विभिन्न हिस्सों से हैं, जहां आप ने अपनी मजबूत पकड़ बनाने की योजना बनाई है।

सोशल मीडिया पर शेयर की उम्मीदवरों की सूची

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बिहार में आम आदमी पार्टी का चुनावी धमाका! आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी।' संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में अन्य पार्टियों भी अपने उम्मीदवारों को ऐलान कर सकती है।

ये भी पढ़ें

कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को बताया ‘जननायक’ तो भड़क उठे तेजस्वी, कहा- छोड़िए ये सब फालतू की बात है

Updated on:
06 Oct 2025 04:32 pm
Published on:
06 Oct 2025 04:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर