राष्ट्रीय

Bihar Election 2025: मतदान से पहले RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को नगर पालिका ने भेजा नोटिस, बड़ी वजह आई सामने

Bihar Assembly Election 2025: छपरा से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को महाराष्ट्र की मीरा भायंदर महानगर पालिका ने नोटिस भेजा है।

2 min read
Nov 05, 2025
खेसारी लाल यादव को नगर पालिका ने भेजा नोटिस (Photo-IANS)

बिहार में छपरा विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इन दिनों खेसारी लाल चुनाव प्रचार में व्यस्त है। इसी बीच उनको महाराष्ट्र की मीरा भायंदर महानगर पालिका ने नोटिस भेजा है। नोटिस में राजद नेता को मीरा रोड स्थित बंगले में अवैध काम करने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें

Bihar Election 2025: मतदान से एक दिन पहले लोगों से बोले प्रशांत किशोर, कहा- 10-12 हजार रुपये…

खेसारी को दी चेतावनी

नगर पालिका द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि वे मीरा रोड स्थित बंगले के बाहर लगे लोहे का एंगल और शेड को तुरंत हटाए। अगर खेसारी लाल यादव खुद से इसे नहीं हटाएंगे तो नगर पालिका द्वारा इसे तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इसका खर्च भी खेसारी लाल से लिया जाएगा। बता दें कि यह नोटिस 3 नवंबर को जारी किया गया था। 

‘बंद है बंगला’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजद नेता खेसारी लाल यादव का मीरा रोड स्थित बंगला अभी बंद है, क्योंकि उनका पूरा परिवार चुनाव प्रचार के लिए बिहार गए हुए हैं। वहीं नगर निगम द्वारा जारी किए गए इस नोटिस का समय बिहार चुनाव के साथ मेल खाता है। कई लोग इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई भी मान रहे हैं।

अक्टूबर में राजद में हुए थे शामिल

बता दें कि अक्टूबर में अभिनेता खेसारी लाल यादव ने राजद की सदस्यता ग्रहण की थी। पार्टी में शामिल होने के बाद, खेसाली लाल यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और कहा था कि वह बिहार के छपरा से चुनाव लड़ेंगे।

हाई प्रोफाइल सीट है छपरा

खेसारी लाल यादव के छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के कारण यह हाई प्रोफाइल सीट बन गई है। बीजेपी ने छोटी कुमारी को प्रत्याशी बनाया है। यह सीट कितनी हाई प्रोफाइल है इस बात का पता इस चीज से चलता है कि पीएम मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रैली की थी।

ये भी पढ़ें

Bihar Election 2025: महागठबंधन के सत्ता में आने पर 25 लाख का मिलेगा मुफ्त इलाज, प्रियंका गांधी ने किया बड़ा वादा

Also Read
View All

अगली खबर