Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप यादव ने गठबंधन पर कहा कि "पुराने मित्र रहे हैं, जो हमारे साथ आकर जुड़े हैं। एक दोस्त दूसरे दोस्त का दुख की घड़ी में सहारा बन रहा है।
Bihar Chunav 2025: घर और पार्टी से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बगावत के स्वर तेज हो गए है। टीम तेज प्रताप बनाने के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी के लिए तेज प्रताप यादव ने एक नई मुश्किल खड़ी कर दी है। दरअसल, टीम तेज प्रताप यादव ने विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) से गठबंधन किया है। इस दौरान उन्होंने अपने भाई तेजस्वी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज कई पार्टियां हमारे साथ जुड़ रहीं है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कई दलों के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं और सभी ने 'टीम तेज प्रताप' का समर्थन करने पर सहमति जताई है। हम आगे की लड़ाई साथ मिलकर लड़ेंगे। हमें पता है कि आगे की लड़ाई चुनौतीपूर्ण होगी। कई लोग सोच रहे होंगे कि इस लड़ाई में हम बर्बाद हो जाएंगे, लेकिन हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है। कई लोग हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे।
तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि तेजस्वी यादव महुआ से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। मैंने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है। नहीं, हम बात नहीं कर रहे। तेजस्वी, मैं तुम्हें आशीर्वाद दे रहा हूं। तुम्हें आगे बढ़ना चाहिए।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गठबंधन पर कहा कि "पुराने मित्र रहे हैं, जो हमारे साथ आकर जुड़े हैं। एक दोस्त दूसरे दोस्त का दुख की घड़ी में सहारा बन रहा है। हमें आगे मिलकर बढ़ना है। राजद को भी अगर गठबंधन करना है तो कर सकती है। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने दल से RJD और कांग्रेस को जुड़ने का ऑफर दे दिया।
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर गठबंधन को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि टीम तेज प्रताप के साथ पांच पार्टियों ने गठबंधन किया है। इन पार्टियों का नाम यह है- विकास वंचित इंसान पार्टी(VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा(BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी(PJB), वाजिब अधिकार पार्टी(WAP) और संयुक्त किसान विकास पार्टी।
तेज प्रताप यादव ने गठबंधन की थीम भी बताई है।
1. सामाजिक न्याय
2. सामाजिक हक़
3. संपूर्ण बदलाव
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को पूरा करने का भी काम करेंगे।