राष्ट्रीय

Bihar Election: ‘4 दिन बाद भी डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया’, दूसरे चरण के मतदान से पहले तेजस्वी ने EC पर लगाया बड़ा आरोप

Bihar Assembly ELection 2025: बिहार में 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा।

2 min read
Nov 10, 2025
तेजस्वी यादव ने EC पर साधा निशाना (Photo-IANS)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मंगलवार को दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर वोटिंग होगी। मतदान से एक दिन पहले महागठबंधन के सीएम फेस और राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। RJD नेता ने कहा, “पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग हुई। आज 10 नवंबर है। 4 दिन बाद भी डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें

Bihar Chunav: खून बिखरता था हर इलेक्शन में..अब सुकून के फूल बिखरे हैं सडक़ों पर

‘डेटा क्यों छिपाया जा रहा’

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पहले उसी दिन मैन्युअली बता देते थे। डेटा क्यों छिपाया जा रहा है? 11 नवंबर को वोटिंग है और 14 तारीख को वोटिंग है। लेकिन आपको 4 दिन से ज़्यादा पता नहीं चलेगा कि कितने वोट पड़े। बीजेपी अपने पाप करती रहेगी और चुनाव आयोग पर्दा डालता रहेगा। चुनाव आयोग मर चुका है और एक औज़ार बन गया है। 

चुनाव आयोग से पूछा सवाल

इस दौरान राजद नेता ने चुनाव आयोग से भी सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित प्रदेशों से ही सुरक्षा बल क्यों बुलाई गई? भाजपा शासित राज्य की 208 कंपनियां लगाई गई। इसके अलावा 68 प्रतिशत पुलिस ऑबजर्वर बीजेपी शासित राज्यों से हैं। तेजस्वी ने सवाल पूछा कि तमिलनाडु, बंगाल और झारखंड से पुलिस क्यों नहीं बुलाई गई? 

‘इतिहास रचने जा रहे लोग’

उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के लोग इतिहास रचने जा रहे हैं और रोजगार देने वाली सरकार लाने जा रहे हैं। इस बार वे शिक्षा और विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार लाने जा रहे हैं । इस बार बिहार सिर्फ सुर्खियों में नहीं रहेगा, बल्कि सफलता की ओर बढ़ेगा।

तेजस्वी के बयान पर किया पलटवार

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग का फ़ैसला है। सुरक्षा बल उन राज्यों से आते हैं जहां उनकी संख्या ज़्यादा होती है। चुनाव आयोग उन जगहों से बुलाता है जहाँ तनाव नहीं होता और सुरक्षा बल तनावमुक्त होते हैं। जब वे कर्नाटक या हिमाचल प्रदेश जीतते हैं तो कुछ नहीं कहते। जब आप हारने वाले होते हैं तो कहानियाँ गढ़ते हैं। 

ये भी पढ़ें

Bihar Election 2025: महिलाएं नहीं हैं फैक्टर…पीके ने बताया इस बार कौन बनेगा X फैक्टर

Also Read
View All

अगली खबर