राष्ट्रीय

Bihar Election Result 2025: सीमांचल में NDA ने किया खेला! जानें कहां-कहां बंटे मुसलमानों के वोट

सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और महागठबंधन में वोटों के बंटवारे के कारण एनडीए को फायदा हुआ है।

2 min read
Nov 15, 2025
सीमांचल में NDA ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की (Photo-IANS)

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने 202 सीट जीकर रिकॉर्ड कायम किया है। वहीं महागठबंधन को महज 35 सीटों से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा अन्य ने 6 सीटें जीती है, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी शामिल है। एआईएमआईएम ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है। सीमांचल में मुस्लिम वोट बैंक ज्यादा होने के बाद भी एनडीए हावी रहा है। यहां से एनडीए ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की करारी हार की 15 प्रमुख वजहें

सीमांचल में वोटों का हुआ बंटवारा

सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और महागठबंधन में वोटों के बंटवारे के कारण एनडीए को फायदा हुआ है। दरअसल, यहां से AIMIM ने एक बार फिर पांच सीटें जीती है। इससे पहले विधानसभा चुनाव 2020 में भी पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में चार विधायक राजद में शामिल हो गए थे। 

इस बार महागठबंधन अपने मुस्लिम वोट बैंक को एक साथ अपनी ओर करने में नाकाम रहा है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए, जातिगत विभाजन के पार, सीमांचल में हिंदू वोटों के बड़े हिस्से को आकर्षित करने में कामयाब रहा और एक ऐसे क्षेत्र में बढ़त बनाने में कामयाब रहा जहां चुनौती मानी जा रही थी।

कौन कहां से जीता

सीटजीतने वाले प्रत्याशी का नाम
पूर्णिया सदरबीजेपी के विजय खेमका
धमदाहाजेडीयू की लेशी सिंह
अमौरAIMIM के अख्तरुल ईमान
बायसीAIMIM के गुलाम सरवर
बनमनखीबीजेपी के कृष्ण कुमार ऋषि
रुपौली JDU के कलाधर मण्डल
कस्बा LJP के नितेश सिंह
कटिहारBJP के तारकिशोर प्रसाद
कोढ़ाBJP की कविता देवी
बरारी JDU के बिजय सिंह
मनिहारी कांग्रेस के मनोहर प्रसाद
कदवाजेडीयू के दुलारचंद गोस्वामी
प्राणपुरबीजेपी की निशा सिंह
बलरामपुरLJP (R) की संगीता देवी
अररिया कांग्रेस की आबिदुर रहमान
जोकीहाटAIMIM के मुर्शीद आलम
फारबिगंजकांग्रेस के मनोज
सिकटीबीजेपी के विजय कुमार मंडल
रानीगंजराजद के अविनाश मंडल
नरपतगंजBJP की देवयन्ति देवी
किशनगंजकांग्रेस के कमरुल होदा
ठाकुरगंजजेडीयू के गोपाल कुमार
बहादुरगंजAIMIM के तौसीफ आलम
कोचाधामनAIMIM के सरवर आलम

किस दल ने कितनी सीटें जीती

बता दें कि सीमांचल की 24 सीटों में से एनडीए ने 14 पर जीत दर्ज की, जिसमें से बीजेपी ने सात, जेडीयू ने 5 और लोजपा (आर) ने 2 सीटों पर जीत हासिल की। दूसरी तरफ महागठबंधन में कांग्रेस को चार और राजद को एक सीट मिली। वहीं AIMIM ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है। 

सीमांचल में मुसलमानों की सबसे अधिक संख्या किशनगंज में है। यहां पर 67.89 प्रतिशत मुस्लिम है। इसके बाद कटिहार 44.47 प्रतिशत, अररिया में 42.95 प्रतिशत और पूर्णिमा में 38.46 प्रतिशत मुस्लिम है। 

सीमांचल में कांग्रेस ने जीती चार सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। लेकिन सीमांचल में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की, जिसमें से चार सीटें सीमांचल की है। 

2020 में NDA ने जीती थी 12 सीटें

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को सीमांचल की 12 सीटों पर जीत मिली थी। इसके अलावा महागठबंधन ने सात और AIMIM ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार एनडीए ने दो सीटों की बढ़ोतरी की है। 

ये भी पढ़ें

तेजप्रताप जैसा ही आया तेजस्वी का रिएक्शन, सोशल मीडिया पोस्ट में दिखा दर्द; कहा- उतार चढ़ाव आना…

Also Read
View All

अगली खबर