Bihar Politics: चिराग पासवान ने कहा बिहार में सीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे।
Bihar Election: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। बिहार में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? इसको लेकर चिराग पासवान ने बड़ा संकेत दिया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि मैं खुद को लंबे समय तक राष्ट्रीय राजनीति में नहीं देखता हूं। राजनीति में आने का एकमात्र कारण बिहार और बिहारी हैं। मेरा हमेशा से विजन रहा है 'बिहार पहले, बिहारी पहले' और मैं हमेशा चाहता हूं कि बिहार समृद्ध हो और दूसरे विकसित राज्यों के बराबर हो।
चिराग पासवान ने आगे कहा कि तीसरी बार सांसद बनने के बाद मुझे एहसास हुआ कि दिल्ली में यह संभव नहीं होगा। मैंने पार्टी के सामने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि मैं जल्द ही बिहार लौटना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी अभी भी इस बात का मूल्यांकन कर रही है कि अगर मैं अभी विधानसभा चुनाव लड़ता हूं तो मेरी पार्टी को फायदा होगा या नहीं, अगर मेरा स्ट्राइक रेट बेहतर हुआ और मेरे गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर हुआ, जिसकी संभावना काफी ज्यादा है, तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा। बिहार में सीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट रहा। उन्होंने कहा कि अब वे चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ऐसा ही प्रदर्शन करे।
वहीं पार्टी के सांसद अरुण भारती ने भी संकेत दिया है कि चिराग को विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है और पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं, खासकर सामान्य सीट से, ताकि वह पूरे बिहार का नेतृत्व करने की छवि बना सकें।