8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरे भाई मम्मी-पापा का ख्याल रखना, हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा, Tej Pratap Yadav ने फिर विरोधियों पर साधा निशाना

Bihar Politics: सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तेजप्रताप ने एक बार फिर विरोधियों पर निशाना साधा है। तेजप्रताप ने लिखा- हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Jun 01, 2025

तेजप्रताप ने एक बार फिर विरोधियों पर साधा निशाना (Photo-ANI)

Tej Pratap Yadav: पार्टी और परिवार से बेदखल करने के बाद तेजप्रताप यादव ने रविवार को चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कृष्ण-अर्जुन से जुड़ा हुआ एक पोस्ट भी किया है। तेज प्रताप ने तेजस्वी को अर्जुन बताया और छोटा भाई कहकर भी आशीर्वाद दिया। पोस्ट करते हुए तेजप्रताप यादव ने लिखा कि मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं।

‘हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा’

तेजप्रताप यादव ने पोस्ट में आगे लिखा कि हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।

सुबह भी किया था पोस्ट

वहीं तेजप्रताप यादव ने रविवार सुबह भी एक्स पर एक पोस्ट किया था। इसमें तेजप्रताप ने लिखा मेरे प्यारे मम्मी पापा…मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है ।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।

अनुष्का यादव के साथ फोटो किया था शेयर

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था, जिसके कारण यह पोस्ट की गई।

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट से लालू प्रसाद को लगा बड़ा झटका, इस मामले में याचिका की खारिज

लालू ने पार्टी से निकाला

बता दें कि इस मामले ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी और लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए RJD और परिवार से निष्कासित कर दिया। हालांकि अब इस मामले में तेजप्रताप यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।