बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर गिनती शुरू हो गई है। राघोपुर से राजद के तेजस्वी यादव और छपरा से राजद के खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं।
Bihar Counting Update: बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर गिनती शुरू हो गई है। वैशाली जिले की राघोपुर सीट से राजद नेता व महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव फिर से पीछे हो गए हैं। यहां से NDA की तरफ से सतीश यादव मैदान में हैं। छठे राउंड की काउंटिंग के बाद तेजस्वी यादव 219 वोटों के साथ आगे हो गए थे, लेकिन 11वें राउंड के बाद 4829 वोटों से पीछे हो गए हैं। यहां 30 राउंड की काउंटिंग होनी है। यहां काटें की टक्कर चल रही है।
छपरा सीट से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव शुरुआती रुझाने में आगे चल रहे थे, लेकिन यहां भी पासा पलट गया है। दूसरे राउंड की काउंटिंग में भाजपा की छोटी कुमारी 1627 वोटों से आगे हो गई हैं। वहीं, खेसारी लाल यादव 4213 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यहां कुल 28 राउंड की काउंटिंग होगी।