राष्ट्रीय

Bihar Politics: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी ने थाने में की शिकायत, जानें क्या है मामला

Congress: बीजेपी नेता ने कन्हैया कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कन्हैया कुमार द्वारा पीएम मोदी और आरएसएस पर दिए बयान पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है।

2 min read
Apr 13, 2025
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

Bihar Politics: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर दिए एक बयान को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पटना के कोतवाली थाने में बीजेपी ने यह शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कांग्रेस नेता के खिलाफ थाने में शिकायत की है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीजेपी ने थाने में जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी संघी और आरएसएस आतंकवादी कहा है। इस बयान से बीजेपी कांग्रेस नेता से खफा है और उनको यह आपत्तिजनक लगा। बीजेपी नेता ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ऐसे शब्दों का बार-बार उपयोग करते है। हालांकि अभी तक इस पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

कन्हैया ने निकाली पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में ‘पलायन रोको-नौकरी’ दो यात्रा निकाली। इस यात्रा का मकसद बिहार में बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को उठाना और युवाओं को रोजगार के अवसरों के लिए जागरूक करना था। वहीं कांग्रेस नेता कन्हैया की इस यात्रा राहुल गांधी और सचिन पालयट भी शामिल हुए। अपने बिहार दौरे के दौरान बेगूसराय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यात्रा में शामिल हुए थे। वहीं पटना में कांग्रेस नेता सचिन पायलट शामिल हुए।

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज

बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। पिछले दिनों अमित शाह ने बिहार का दौरा किया था। इस दौरान शाह ने एनडीए नेताओं के साथ बैठक की। इसके अलावा हाल ही में राहुल गांधी ने भी बिहार का दौरा किया था। इस दौरान कांग्रेस सांसद कन्हैया की यात्रा में भी शामिल हुए और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी की। वहीं राजद और जेडीयू ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

बता दें कि बिहार में पलायन एक बड़ा मुद्दा है। आमतौर पर राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को विधानसभा चुनाव के समय उठाती है। यही वजह है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया है और इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा निकाली है।

Published on:
13 Apr 2025 03:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर