राष्ट्रीय

Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार बनेंगे उप प्रधानमंत्री? बीजेपी नेता के बयान पर बिहार में सियासी हलचल हुई तेज

Bihar Election: बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। चौबे ने नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है।

2 min read
Apr 10, 2025
सीएम नीतीश कुमार

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसी बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई। बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है। बीजेपी नेता के इस बयान पर जेडीयू की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई है।

‘बिहार को मिलेगा सम्मान’

बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार का राष्ट्रीय राजनीति में अनुभव अच्छा है। उन्होंने एनडीए के साथ लंबे समय तक संयोजक की भूमिका निभाई है। बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को अगर उप प्रधानमंत्री बनाया जाता है तो यह बिहार को जगजीवन राम के बाद एक और बड़ा सम्मान मिलेगा। 

‘नीतीश का ओहदा CM से हुआ बड़ा’

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से सीएम है। उनका ओहदा मुख्यमंत्री से बड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी देश को दिशा दे रही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को जीतना एनडीए का लक्ष्य है।

JDU ने दी प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता चौबे के नीतीश कुमार के उप प्रधानमंत्री बनाने की मांग पर जदयू ने प्रतिक्रिया दी है। जदयू नेता अभिषेक झा ने कहा कि सभी के पास बोलने की आजादी है। बीजेपी नेता चौबे ने अपनी बात कही है, लेकिन बिहार में विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। बिहार की जनता नीतीश कुमार के चेहरे पर ही वोट देगी।

चुनावी तैयारी हुई शुरू

बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होंगे। विधासनसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार का दौरा किया था। इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ भी बैठक की थी। वहीं पिछले दिनों अमित शाह ने भी बिहार का दौरा किया था। अमित शाह ने एनडीए नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे।

Published on:
10 Apr 2025 04:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर