राष्ट्रीय

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समूहों में हिंसक झड़प, छतों से फेंके पत्थर, कई लोग घायल

वैषाली जिले में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान रास्ते को लेकर विवाद हुआ, जो हिंसा में बदल गया। पथराव से कई लोग घायल हुए। पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है।

less than 1 minute read
Jan 27, 2026
विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प (फोटो- आईएएनएस)

बिहार के वैषाली जिले में सरस्वती पूजा के अवसर पर निकाले गए विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक हालात बिगड़ गए। शांतिपूर्ण माहौल में निकला जुलूस देखते ही देखते विवाद और हिंसा में बदल गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और पुलिस को हालात काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें

कचरा डालने को लेकर दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थरबाजी 

विसर्जन जुलूस से शुरू हुआ विवाद

घटना वैषाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवांगांव गांव की है, जहां सोमवार रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन का जुलूस बाजार से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान दूसरे समूह के कुछ लोगों ने जुलूस का रास्ता बदलने को कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हुई और फिर धक्का मुक्की शुरू हो गई। कुछ देर के लिए मामला शांत हुआ, लेकिन जुलूस आगे बढ़ने के बाद तनाव फिर से बढ़ गया।

पथराव और अफरातफरी से बढ़ा तनाव

विसर्जन के बाद जब युवक वापस लौट रहे थे, तभी नवांगांव चौक के पास दोबारा विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान एक युवक के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद शोर मचने पर आसपास के लोग जमा हो गए। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। घरों की छतों से भी पत्थर फेंके गए, जिससे कई लोग घायल हो गए और इलाके में अफरातफरी मच गई।

घायलों का इलाज और पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायलों को बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में किसी भी नई घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Updated on:
27 Jan 2026 03:29 pm
Published on:
27 Jan 2026 03:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर