Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इस इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था। मुस्लिम संगठनों ने नीतीश की इफ्तार पार्टी का विरोध करने की वजह केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक को जेडीयू के समर्थन को लेकर बताया।
Bihar Politics: बिहार में चुनावी साल में इफ्तार पार्टी को लेकर सिसायत गरमा गई है। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। सीएम की इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था। अब नीतीश के बाद राजद भी इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रही है। राजद ने सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है।
बता दें कि राजद की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन राबड़ी आवास की जगह वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर किया जा रहा है। पार्टी की तरफ से महागठबंधन के नेताओं को इसका न्योता भेजा है। वहीं राजद की इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम धार्मिक संगठन के नेता भी होंगे शामिल। जिन मुस्लिम संगठनों ने सीएम की इफ्तार पार्टी का विरोध किया था वह संगठन राजद की इफ्तार पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इस इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था। मुस्लिम संगठनों ने नीतीश की इफ्तार पार्टी का विरोध करने की वजह केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक को जेडीयू के समर्थन को लेकर बताया।
वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। यह पटना स्थित एलजेपीआर कार्यालय में आयोजित होगी। चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश और एनडीए के नेता भी शामिल होंगे। इसमें रोजेदारों को भी शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है।
जमीयत उलमा-ए-हिंद ने नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायूड और चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी का बायकॉट करने का ऐलान किया था। जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा था कि नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में जमीयत उलमा-ए-हिंद शामिल नहीं होगी।
बिहार में इफ्तार पार्टी को लेकर हो रही सियासत पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए इस मुद्दे को उठा रहे है, लेकिन सरकार का काम सबके लिए होता है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने हमेशा मुस्लिम समुदाय के हित में काम किया है।