राष्ट्रीय

नई दिल्ली सीट से BJP के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर

Delhi Election 2025: चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ जूते बांटने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।

2 min read
Jan 15, 2025
FIR against Pravesh Verma

FIR against Pravesh Verma: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है। चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ जूते बांटने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। बीजेपी प्रत्याशी पर आदर्श संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मंदिर मार्ग पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने पुलिस को लिखा था पत्र

बता दें कि बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने एसएचओ को लोगों को जूते बांटकर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। इसके बाद मंदिर मार्ग पुलिस ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

AAP ने उठाए थे सवाल

आप पार्टी ने जूते बांटने के मामले को लेकर सवाल उठाए थे। आप पार्टी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही? एकतरफ़ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे। उसका फोटो और वीडियो बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है। खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इसपर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है‼️

नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी है प्रवेश वर्मा

बता दें कि प्रवेश वर्मा बीजेपी के टिकट से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी है। प्रवेश वर्मा के खिलाफ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट चर्चा में रही है। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली क्षेत्र में लोगों के वोट कटवाने और जोड़ने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा केजरीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी पर पैसे, चश्में, चादर और जूतें बांटने का भी आरोप लगाया था। 

5 फरवरी को होगा मतदान 

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी के खाते में 8 सीटें गई। कांग्रेस का इस चुनाव खाता भी नहीं खुला था। वहीं सुशील कुमार ने कहा कि चुनाव आते ही केजरीवाल पर जुल्म करते हैं, देखें वीडियो...

Also Read
View All

अगली खबर