राष्ट्रीय

भाजपा नेता ने राज ठाकरे को दी चुनौती, कहा – हम हिंदुओं के चौकीदार, कोई हिंदू समाज का कुछ नहीं बिगाड़ सकता

मुंबई के बोरीवली में एक परियोजना के भूमिपूजन के कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणा ने कहा एनडीए सरकार के होते हुए कोई हिंदूओं को नहीं डरा सकता है।

2 min read
Jul 11, 2025
Nitish Rane challenged Raj Thackeray ( Photo - IANS )

महाराष्ट्र में चल रहा भाषा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के चलते जहां आम जनता में डर का माहौल है वहीं राजनेताओं के लिए यह बड़ा सियासी अवसर बन गया है। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना जहां इस लड़ाई में हिंदी भाषा के खिलाफ खड़ी है वहीं भारतीय जनता पार्टी इसमें हिंदी और हिंदूओं की वकालत कर रही है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है जहां दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर तीखे वार करते नजर आते है। इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र की भाजपा सरकार के मंत्री नितेश राणा ने ठाकरे ब्रदर्स को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें एक नई चुनौती दे ड़ाली है।

ये भी पढ़ें

राधिका यादव के हत्यारे पिता को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर

राणा ने कहा मुंबई के डीएनए में हिंदू

राणा शुक्रवार को मुंबई के बोरीवली में एक परियोजना के भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां अपने भाषण के दौरान राणा ने कहा कि, हम हिंदुओं के चौकीदार है और हमारे रहते हिंदू समाज का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। एनडीए सरकार के होते हुए कोई हिंदूओं को नहीं डरा सकता है। उन्होंने कहा, मैं हिंदुओं के वोट से विधायक बना हूं, अगर मैं हिंदुओं की बात नहीं करूंगा तो किस की करूंगा। राणा ने यह भी कहा कि, अगर हमारी सरकार रहती है, सिर्फ तो ही देवताओं की रक्षा हो पाएगी। मुंबई के डीएनए में हिंदू है और नगर निगम में अब सिर्फ भगवा झंडा ही रहेगा।

राज ठाकरे को किया चैलेंज

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राणा ने एक बार फिर मनसे प्रमुख राज ठाकरे को चुनौती दे ड़ाली। मीरा रोड पर आयोजित राज ठाकरे की सभा पर टिप्पणी करते हुए राणा ने कहा कि, सभी मदरसों से उर्दू हटाकर वहां मराठी अनिवार्य करो, तभी हमें यकीन होगा की आपको मराठी और महाराष्ट्र से सच्चा प्यारा है। उन्होंने आगे कहा, सिर्फ दिखावटी मराठी बोल कर ढ़ोंग मत करो, सब को सब समझ आता है। इसके साथ ही उन्होंने ठाकरे की सभा में आने वालों पर भी तंज कसा। राणा ने कहा, जो मुस्लिम भाई राज ठाकरे की सभा में आए, उन्हें अगर वाकई मराठी से प्रेम है तो वह अजान मराठी में शुरु कर दें।

ठाकरे ब्रदर्स पर साधा निशाना

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए राणा ने कहा कि वह दोनों एक होकर लड़ने का नाटक कर रहे है। लेकिन जनता हमरे साथ है, जनता ने ही 10 महीने पहले हमें वोट देकर जिताया था। हमें पाकिस्तान की जनता ने नहीं चुना।

Published on:
11 Jul 2025 04:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर