राष्ट्रीय

‘PM मोदी ने अमित शाह से कहा था किसानों पर गोली नहीं चलनी चाहिए’, पंजाब के इस BJP नेता ने किया दावा

Punjab By Election 2024 : पंजाब के बीजेपी नेता ने यह दावा किया कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि लाल किले पर चढ़ने वाले किसानों पर अगर गोली चली तो उनके माथे पर कलंक लग जाएगा।

2 min read
PM Narendra Modi

Punjab By Election 2024 : पंजाब भाजपा के नेता और अकाली सरकार में वित्त मंत्री रहे मनप्रीतसिंह बादल (Manpreet Singh Badal) ने दावा किया कि किसान आंदोलन (Farmer Agitation in Delhi) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले तक पहुंचे किसानों पर गोली चलाने से पुलिस को रोका था। पंजाब की गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट (Gidderbaha Assembly Seat By Election) से भाजपा टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे बादल ने कहा कि वह पीएम मोदी(PM Modi) से मिले थे तो उन्होंने सिर झुकाकर कहा कि वह पंजाब को सिर पर रखते हैं। जब किसानों ने लाल किले (Red Fort) से तिरंगा उतारकर उसपर निशान साहिब (Nishan Sahib) फहरा दिया तब पीएम ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को फोन किया था किसानों पर गोली नहीं चलनी चाहिए।

गिद्दड़बाहा सीट पर होना है त्रिकोणीय मुकाबला

लोकसभा चुनाव 2024 में विधायकों ने लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमायी और वो सांसद बन गए। पंजाब में डेरा बाबक नानक, छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला के विधायक के सांसद बनने के बाद से ही ये सीटें खाली हो गईं। भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने 4 नवंबर 2024 को इन सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी। इसके बाद से ही पंजाब में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राज्य की इन चारों विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा गिद्दड़बाहा सीट की हो रही है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय और बेहद दिलचस्प है। इस सीट पर कांग्रेस ने लुधियाना से सांसद और पंजाब अध्यक्ष राजा वारिंग की पत्नी अमृता वारिंग, आम आदमी पार्टी ने डिंपी ढिल्लों और बीजेपी ने पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

पीएम मोदी ने कहा था, निशान साहिब भी हमारा ही है

बीजेपी प्रत्याशी मनप्रीत सिंह बादल ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे तो उन्होंने सिर झुकाकर कहा कि वह पंजाब को सिर पर रखते हैं। उन्होंने कहा कि जब किसानों ने लाल किले से तिरंगा उतार दिया और उसपर निशान साहिब फहरा दिया था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था और कहा कि देखते ही गोली न चलाई जाए क्योंकि तिरंगे और निशान साहिब में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पीएम मोदी ने अमित शाह से कहा कि निशान साहिब भी हमारा है। अगर गोली चलेगी तो मेरे माथे पर कलंक लग जाएगा इसलिए लाल किले पर चढ़ने वाले किसानों पर गोली नहीं चलनी चाहिए। बीजेपी नेता ने यह बातें एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए कही और इसका वीडियो एक्स पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने साझा किया है।

कांग्रेस ने दरबार साहिब पर टैंक रखवाए थे लेकिन…

मनप्रीत बादल ने अपने साक्षात्कार में यह दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताया कि कांग्रेस ने दरबार साहिब पर टैंक रखवाए थे लेकिन पंजाब के लोगों ने उन्हें माफ कर दिया। हमने कुछ नहीं किया लेकिन हमें नहीं पता कि पंजाबी हमारे बारे में क्या कह रहे हैं? 2-2 साल के बच्चों के हाथ में जूते थमाकर मेरे पोस्टर पिटवाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें - CM पिनाराई विजयन ने Priyanka Gandhi पर लगाया आरोप, कहा, वह जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से लड़ रही हैं Wayanad by election

Also Read
View All

अगली खबर