Sandeshkhali News: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सत्ता में आई तो सीएम ममता बनर्जी जेल में होंगी।
Mamata Banerjee: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने सीएम ममता बनर्जी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सत्ता में आई तो सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जेल में होंगी। दरअसल, बीजेपी नेता ने सीएम ममता बनर्जी के सोमवार को संदेशखाली (Sandeshkhali) के प्रशासनिक दौरे के ठीक अगले दिन मंगलवार को वहां का दौरा किया। इस दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर वह संदेशखाली में हुए अत्याचारों की जांच के लिए एक आयोग का गठन करेगी और ममता बनर्जी को जेल भेजेगी। ममता बनर्जी को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आपने लोगों से जो कुछ भी हुआ है उसे भूलने के लिए कहा है। लेकिन संदेशखाली के लोग नहीं भूलेंगे। मैं नहीं भूलूंगा।
BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, तो संदेशखाली की घटनाओं की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा। आपने संदेशखाली की महिलाओं को फंसाया और उन्हें जेल भेज दिया। बीजेपी आपको महिलाओं के खिलाफ झूठे केस दर्ज करने के लिए जेल भेजेगी। हम कानून के मुताबिक ब्याज सहित बदला लेंगे और संविधान की सीमाओं के भीतर रहेंगे।
वहीं टीएमसी प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगले 100 साल तक बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी। किसी को कुछ भी कहने के लिए टैक्स नहीं देना पड़ता और इसीलिए वह सब बकवास कह रहे हैं। इन बयानों का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है। हम पिछले तीन-चार सालों से सुन रहे हैं कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएगी। हकीकत में उनकी सीटें कम हो रही हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को संदेशखाली का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और CPIM पर जमकर निशाना साधा। सीएम बनर्जी ने कहा कि यहां पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए बहुत पैसा खर्च किया गया है। संदेशखाली में बुरे लोगों को मत बुलाओ और उनके प्रभाव में मत आओ। उन्होंने कहा कि जो बीत गया सो भूल जाओ।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि मुझे पता है कि संदेशखाली में फर्जी खबरें फैलाने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च किया गया है। लेकिन फर्जी चीजे ज्यादा नहीं चलती है। मैं चाहती हूं कि संदेशखाली के लोग दुनिया में नंबर वन बनें। हम लोगों को साजिश और धमकियों को खत्म करना होगा।
बता दें कि संदेशखाली में अनेक टीएमसी नेताओं पर स्थानीय लोगों की जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगे थे। इन आरोपों के लगने के बाद सोमवार को पहली बार सीएम ममता बनर्जी संदेशखाली पहुंची थीं।