karnail singh letter on namaz: बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर ऐतराज जताया है और इसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भी लिखी है।
Ramzan 2025: ईद के अवसर पर बीजेपी मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी बांट रही है, वहीं बीजेपी के विधायक मुसलमानों को लेकर बयान दे रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में ईद और रामनवमी को लेकर मीट की दुकानों को लेकर बयानबाजी हुई थी। बीजेपी विधायक रविंदर नेगी ने कहा था कि ईद पर सेवइयां खाएं, मटन नहीं। बीजेपी विधायकों के इस बयान का कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समर्थन किया है।
दिल्ली-जम्मू-कश्मीर के भाजपा विधायकों और वाराणसी के संगठनों ने धार्मिक आस्था को देखते हुए 30 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रि में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दिल्ली में पटपडग़ंज के भाजपा विधायक रविंद सिंह नेगी और जम्मू-कश्मीर के दो भाजपा विधायक विक्रम रंधावा और अरविंद गुप्ता ने नवरात्रि पर्व के दौरान हिंदुओं की आस्था के सम्मान की बात करते हुए मांस बिक्री पर रोक की मांग की।
सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बीजेपी विधायकों की इस मांग का समर्थन किया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को नवरात्रि में मीट नहीं खाने की सलाह देते हुए कहा कि 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे। इससे किसी और को खुशी मिल रही है तो यह अच्छा है। यही हमारी साझी संस्कृति की विरासत है।
बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर ऐतराज जताया है और इसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने लिखा कि सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से लोगों को परेशानी होती है और यातायात बाधित हो जाता है। हम सभी को अपने-अपने धर्मों का पालन करने का अधिकार है, लेकिन यह भी जरूरी है कि सार्वजनिक व्यवस्था और यातायात प्रभावित न हो।
वहीं करनैल सिंह की बात का संगम विहार से बीजेपी विधायक चंदन चौधरी ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि करनैल सिंह ने जो चिट्ठी लिखी होगी, वह बहुत ही सोच-समझकर लिखा होगा। इस मुद्दे पर संज्ञान लिया जाएगा और जो भी कानूनी कार्रवाई जरूरी होगी, की जाएगी।
करनैल सिंह की चिट्ठी पर आप विधायक चौधरी जुबेर अहमद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया है। आप विधायक ने कहा कि बीजेपी के लोगों को कभी नमाज, अजान और कभी मीट की दुकानों से परेशानी होती है। जब कोई मुद्दा नहीं होता, कुछ बताने को नहीं होता, तो वे धर्म की राजनीति करने पर उतारू हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि ईद पर पीएम मोदी मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ बांट रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के चंद विधायक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। वे सिर्फ नफरत की राजनीति करते हैं। अगर उन्हें दो साल के लिए धर्म पर नहीं बोलने के लिए बैन कर दिया जाए, तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन ने बीजेपी विधायक करनैल सिंह के बयान पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर नफरती बयान की बाढ़ सी आई है। हर कोई मुसलमान और इस्लाम के खिलाफ बयान देकर हिट होना जाता है। सड़कों पर जगराते और कावड़ यात्रा निकाली जाती है। लेकिन, मुस्लिम समाज ने कभी मना नहीं किया।