7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर छिड़ी ईद-नवरात्रि पर मांस न खाने की बहस, दिल्ली BJP ने कहा- सेवइयां खाएं

Delhi Politics: बीजेपी विधायक रविंदर नेगी ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मंदिरों के आगे मांस की दुकानें लगाई जाती है। हिंदुओं का पर्व है और मांस की दुकानों को देखकर हमारी आस्था को ठेस पहुंचती है। मीठी ईद पर सेवइयां खाएं, बकरा नहीं खाएं। 

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 25, 2025

बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी

बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी

Meat Politics: ईद और नवरात्रि के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में मटन पॉलिटिक्स शुरू हो गई। बीजेपी नेताओं ने मांस की दुकानों को लेकर बयान बाजी शुरू कर दी है। बीजेपी विधायक रविंदर नेगी ने कहा कि मीठी ईद पर सेवइयां खाएं, मटन खाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा विधायक नेगी ने अपने क्षेत्र के दुकानदारों से नवरात्रि और मंगलवार को मांस की दुकानों को बंद करने का आग्रह किया है।

ईद पर सेवइयां खाएं, बकरा नहीं- BJP विधायक

पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंदर नेगी ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मंदिरों के आगे मांस की दुकानें लगाई जाती है। हिंदुओं का पर्व है और मांस की दुकानों को देखकर हमारी आस्था को ठेस पहुंचती है। मीठी ईद पर सेवइयां खाएं, बकरा नहीं खाएं। 

‘दुकानदारों से दुकान बंद करने को कहा’

बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कुछ दिनों पहले मैं मगंलवार के दिन मंदिर गया तो वहां मैंने देखा कि मंदिर के ठीक सामने मांस की दुकान खुली है। यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा तो मैंने व्यापारियों से निवेदन किया कि मंदिरों के बाहर मंगलवार को दुकाने बंद कीजिए। उन्होंने सहज स्वीकार किया और अब पटपड़गंज में मंगलवार को दुकानें बंद होने लगी हैं।

नवरात्रि पर बंद रहे मांस की दुकान

बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि हम चाहेंगे कि नवरात्रि के पावन व्रत में मंदिरों के आगे मांस की दुकाने बंद रहें। मैं इसके लिए DM को पत्र भी लिखूंगा। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मेरी विधानसभा में मंगलवार के दिन मांस की दुकानें बंद रहें। 

मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए-नीरज बसोया

बीजेपी विधायक नीरज बसोया ने भी नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों को बंद होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि रेजिडेंशियल इलाकों में मांस की दुकानें नहीं रहनी चाहिए। ये मीट वाले गुंडागर्दी करते हैं। हम पत्र लिखेंगे कि रिहायशी इलाकों में मांस की दुकानें बंद हों। AAP नेता आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना, देखें वीडियो...

बकरे की दुकान बंद रखें- करनैल सिंह

वहीं बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने प्रशासन से अपील की कि नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मीठी ईद है बकरीद नहीं, इसलिए मीठी ईद पर पर सेवइयां खाएं।

यह भी पढ़ें- ‘गंगा-जमुनी तहजीब की वकालत करने वालों ने…’, औरंगजेब विवाद पर RSS की दो टूक

कब है ईद और नवरात्रि

बता दें कि 30 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रही है। वहीं ईद भी 31 मार्च या 1 अप्रैल को हो सकती है। नवरात्रि और ईद को लेकर फिर से राष्ट्रीय राजधानी में मटन पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। यह पहली बार नहीं है जब मांस पर राजनीति हो रही है, इससे पहले भी त्योहारों पर मीट को लेकर बयानबाजी हुई है।