राष्ट्रीय

‘कांग्रेस शासनकाल में ब्लैकआउट आम बात…’ यमुनानगर में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी

PM Modi on Blackout: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को हरियाणा के दौरे के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा तेजी से तरक्की कर रहा है, लेकिन जहां कांग्रेस की सरकारें हैं वहां विकास का काम रुका हुआ है साथ ही कांग्रेस की सरकार होती तो आज भी देश को ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता।

2 min read
Apr 14, 2025

PM Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को यमुनानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले, जब कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ थी, देश में बिजली कटौती और ब्लैकआउट की स्थिति आम बात थी। पीएम मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार के पिछले एक दशक में भारत ने न केवल बिजली उत्पादन को दोगुना किया, बल्कि अब देश बिजली का निर्यात भी कर रहा है।

कांग्रेस के शासन में ब्लैकआउट आम

पीएम मोदी ने यमुनानगर के दीनबंधु छोटू राम ताप विद्युत संयंत्र में 800 मेगावाट की अत्याधुनिक ताप विद्युत इकाई की आधारशिला रखने के बाद यह बात कही। इस इकाई की लागत करीब 8,470 करोड़ रुपये है और इसके 2029 तक चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "हमें कांग्रेस के दिन भूलने नहीं चाहिए। 2014 से पहले पूरे देश में ब्लैकआउट होते थे, बिजली गुल हो जाती थी। अगर कांग्रेस की सरकार होती, तो आज भी देश को ऐसे ही संकटों से जूझना पड़ता। न कारखाने चलते, न रेल चलती, न खेतों में पानी पहुंचता।"

हरियाणा की डबल इंजन सरकार की तारीफ

पीएम ने हरियाणा में बीजेपी की "डबल इंजन सरकार" की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य विकास की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिजली की कमी को दूर कर हरियाणा को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया है।

गोबरधन योजना को बढ़ावा

मोदी ने मुकरबपुर में एक संपीड़ित जैव गैस (सीबीजी) संयंत्र की आधारशिला भी रखी, जो 'गोबरधन' योजना का हिस्सा है। इस संयंत्र का निर्माण 2027 तक पूरा होगा और यह प्रतिवर्ष 2,600 मीट्रिक टन जैव गैस का उत्पादन करेगा। पीएम ने कहा कि यह परियोजना स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी।

कांग्रेस पर और प्रहार

पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने हमेशा देश को संकट में डाला। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार होती तो देश आज भी अंधेरे में डूबा होता। हमने 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई, जो पहले उपेक्षित थे। आज भारत बिजली का निर्यात कर रहा है, यह हमारी सरकार की उपलब्धि है।" यह जनसभा हरियाणा में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने और आगामी राजनीतिक समीकरणों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। पीएम के इस दौरे से राज्य में विकास परियोजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है।

Also Read
View All

अगली खबर