राष्ट्रीय

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू, आर्मी ऑफिसर बोले- फिर हिमाकत की तो निर्णायक जवाब देंगे

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है और ऐसा करना जारी रखेगा। 

2 min read
May 10, 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर बड़ी अपडेट आई है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 3:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 5:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे।

विदेश मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है और ऐसा करना जारी रखेगा।

रक्षा मंत्रालय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने के बाद रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है।

ये सूचनाएं गलत- कुरैशी

उन्होंने आगे कहा कि दूसरे, उसने यह भी गलत सूचना अभियान चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे एयरफील्ड को नुकसान पहुंचाया गया, और उसकी यह गलत सूचना भी पूरी तरह से गलत है। तीसरे, पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, जो भी पूरी तरह से गलत है।

‘पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए’

सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है।

पाकिस्तान को हुआ नुकसान

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी जैसे महत्वपूर्ण पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, एडी हथियार प्रणाली और रडार के नुकसान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की रक्षा को असहनीय बना दिया है।

हम पूरी तरह से तैयार और सतर्क

कोमोडोर रघु आर नायर ने कहा भारतीय सेना मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पूरी तरह से तैयार और सतर्क हैं। पाकिस्तान की किसी भी हिमाकत को ताकत से जवाब दिया जा चुका है और आगे भी तनाव बढ़ाने की कोशिश की तो उन्हें निर्णायक जवाब दिया जाएगा। 

Updated on:
10 May 2025 07:12 pm
Published on:
10 May 2025 06:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर