Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के कपाटों के खुलने की तारीखों का ऐलान हो गया है। चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है।
Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मात्र तीन दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई। शनिवार शाम पांच बजे तक कुल 5,17,021 भक्तों ने रजिस्ट्रेशन करवाए है। चारों धामों के कपाटों की तारीखों के खुलने के ऐलान के साथ ही उत्तराखंड सरकार की तैयारियां भी पूरी जोरों पर चल रहीं हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बहुत जल्द चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इस बार प्रदेश में पिछले साल की तुलना में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचे की उम्मीद है। सीएम धामी ने बताया कि सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पर्यटन विकास परिषद द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, यमुनोत्री के लिए 93 हजार 803, गंगोत्री के लिए 96 हजार 445, केदारनाथ के लिए 1 लाख 66 हजार 576 और बदरीनाथ धाम के लिए 1 लाख 55 हजार 046 श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन हुए है। वहीं, हेमकुंड साहिब के लिए 5,151 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। वहीं, दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के लिए डीडीएमए लोनिवि के मजदूरों द्वारा पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है।
—उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए धामी सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया है। इच्छुक श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
—इसके अलावा, मोबाइल ऐप से भी चारधाम रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। touristcareuttarakhand पर भी यात्री अपना पंजीकरण कराया सकता है।
—उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इस बार यात्रियों के साथ बाहर से आने वाले निजी वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन होगा।
—हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक कर सकते है। इसकी बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है।
उत्तराखंड सरकार की ओर से चारधामा यात्रा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए है। चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर 24 घंटे संपर्क कर सकते है। चारधाम यात्रा के लिए टेलीफोन नंबर 0135-2559898 और 0135-2552627 भी जारी किए गए है।