राष्ट्रीय

पवन सिंह को लेकर चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया, कहा- गठबंधन को होगा फायदा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- वह पहले से ही गठबंधन का हिस्सा थे। चुनाव के दौरान उनके निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ने से गठबंधन के भीतर चिंता बढ़ गई थी।

2 min read
Sep 30, 2025
चिराग पासवान ने अरुण भारती को दी जिम्मेदारी (Photo-IANS)

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का जल्द ही ऐलान होने वाला है। इससे पहले नेताओं का पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मंगलवार को भोजपुरी गायक पवन सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पवन सिंह द्वारा दोनों नेताओं से मिलने के बाद चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- यदि पवन सिंह बीजेपी में शामिल होते है तो एनडीए गठबंधन को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें

बिहार में चुनाव आयोग ने उड़ा दिए 48 लाख वोटर्स के नाम, जानें वापस कैसे जुड़वाए नाम

‘पहले से ही गठबंधन के हिस्सा थे’

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- वह पहले से ही गठबंधन का हिस्सा थे।  निस्संदेह, चुनाव के दौरान उनके निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ने से गठबंधन के भीतर चिंता बढ़ गई थी। इससे सबसे ज्यादा नुकसान उपेन्द्र कुशवाह को हुआ था।  लेकिन अब जब वे मिल गए हैं, तो कोई भी मतभेद दूर हो गया होगा। मैं पवन को लंबे समय से जानता हूं। अगर वह शामिल होते हैं, तो गठबंधन को और फायदा होगा। 

एक्स पर किया पोस्ट

पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पर आज ये फोटो देख के सांप लोट रहा होगा। लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते हैं। पवन सिंह ने अमित शाह, जेपी नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा के साथ फोटो शेयर किया। 

2024 में लड़ा था निर्दलीय चुनाव

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उनकी मौजूदगी का असर यह हुआ कि उपेंद्र कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नाराजगी जताई थी। इसके चलते बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता दिलाई थी।  

विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं पवन सिंह

वहीं अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि पवन सिंह विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। बीजेपी पवन सिंह को आरा से टिकट दे सकती है। अगर पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ते हैं तो इसका असर पूरे शाहाबाद क्षेत्र की राजनीति पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें

बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर पवन सिंह ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- हम हुए ही…

Also Read
View All

अगली खबर