राष्ट्रीय

3 साल का रिश्ता और फिर शादी से इनकार, नाराज आशिक ने सरेआम प्रेमिका को मारी गोलियां

मुजफ्फरपुर में, प्रेमिका के किसी और से शादी करने के फैसले से नाराज़ उसके प्रेमी ने सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Nov 21, 2025
बिहार में लड़की ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने की हत्या (फोटो- पत्रिका ग्राफिक्स)

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ है। यहां प्रेमिका के किसी और से शादी करने से नाराज एक प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान 22 साल की कोमल कुमारी के रूप में हुई है और वह पिछले तीन साल से आरोपी‎ ‎बिट्टू कुमार के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन घर वालों के कहने पर कोमल ने बिट्टू से रिश्ता खत्म कर लिया था और वह किसी और से शादी करने जा रही थी। इसी बात से नाराज बिट्टू ने सरेआम उस पर गोलियां चला दी।

ये भी पढ़ें

रोहतक ऑनर किलिंग के आरोपियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, बहन के बाद जीजा की हत्या की रच रहे थे साजिश

कोमल ने भाग कर शादी करने से किया मना

बिट्टू तरारा गांव का रहने वाला था और वह और कोमल घर वालों से छिप कर अक्सर मिला करते थे। कुछ दिनों पहले कोमल ने बिट्टू से यह कह कर रिश्ता खत्म कर लिया कि उसके पिता ने उसकी शादी कही और तय कर दी है। इसके बाद बिट्टू ने कोमल से कहा कि वह दोनों भाग कर शादी कर लेते है। बिट्टू ने कोमल से कहा कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी तो वह मर जाएगा, लेकिन कोमल ने यह कह कर मना कर दिया कि वह अपने घरवालों के खिलाफ नहीं जा सकती है।

दोस्त से पिस्टल मंगवाई और कर दी हत्या

इस बात से बिट्टू इतना नाराज हुआ कि उसने कोमल की हत्या की साजिश रच डाली। उसने अपने दोस्त से पिस्टल मंगवाई और फिर मंगलवार को कोमल जब घर लौट रही थी उस समय उस पर गोलियां चला दी। मुशहरी थाना क्षेत्र के गंगापुर पुल के पास हुई गोलीबारी की घटना में कोमाल की पीठ में दो गोली और दाहिने हाथ में‎ एक गोली लगी और इसके चलते उसकी मौत हो गई। कोमल एक स्कूल में टीचर थी और घटना के समय स्कूल से लौट रही थी। उसे उसका चचेरा भाई आदित्य बाइक से घर ला रहा था।

चचेरे भाई ने देखा हत्याकांड

आदित्य ने बताया कि, बिट्टू घटनास्थल पर पहले से खड़ा था और हम वहां पहुंचे तो उसने मुझे रुकने का इशारा किया। उसका चेहरा ढका था और हम उसे नहीं जानते थे। मैंने बाइक रोक कर उससे रोकने का कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं बोला फिर मैंने उसे रास्ते से हटने के लिए कहा। आदित्य ने आगे कहा, जब वह रास्ते से नहीं हटा तो मैं उसे हटाने के लिए बाइक से उतर कर पास से डंडा उठाने गया इतने में पीछे से गोली चलने की आवाज आई। मैंने पीछा देखा उतने में आरोपी ने दूसरी गोली चला दी और कोमल जमीन पर गिर गई। उसके गिरने के बाद आरोपी ने तीसरी गोली चलाई और फिर वहां से भाग गया।

पुलिस ने बिट्टू को किया गिरफ्तार

कोमल की हत्या कर बिट्टू सारण जिले में अपने रिश्तेदार के घर में जाकर छिप गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तुरंत आरोपी की तलाश शुरु कर दी और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मुशहरी थाना पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी से दो घंटे तक पूछताछ की और इसी दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस फिलहाल हत्या में इस्तेमाल ‎पिस्टल और अन्य सबूतों की जांच कर रही जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Published on:
21 Nov 2025 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर