राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: बीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से दिया टिकट

Delhi Election 2025: BJP ने मुस्तफाबाद सीट से मोहन बिष्ट को प्रत्याशी बनाया है। मोहन बिष्ट करावल नगर सीट से मौजूदा विधायक है। पार्टी ने करावल नगर से मोहन बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था।

2 min read
Jan 12, 2025
BJP made Mohan Bisht its candidate from Mustafabad

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने तीसरी सूची में एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से मोहन सिंह बिष्ट को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि करावल विधानसभा सीट से टिकट कटने पर मोहन सिंह बिष्ट नाराज चल रहे थे। रविवार को उन्होंने 17 जनवरी से पहले करावल नगर विधानसभा सीट से नामांकन करने की भी बात कही थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें मनाते हुए मुस्तफाबाद सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया।

टिकट कटने पर चल रहे थे नाराज

बीजेपी ने शनिवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी। इस सूची में पार्टी ने 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। दूसरी सूची में पार्टी ने करावल नगर सीट से कपिल मिश्रा को टिकट दिया था। बता दें कि करावल नगर सीट से मोहन सिंह बिष्ट वर्तमान में विधायक है। उनका टिकट काटकर बीजेपी ने कपिल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था। कपिल मिश्रा को प्रत्याशी बनाने के बाद मौजूदा विधायक मोहन बिष्ट नाराज चल रहे थे। उन्होंने रविवार सुबह पार्टी को चेतावनी भी दी थी कि वह 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।

‘कपिल मिश्रा को टिकट देना बताया गलती’

बीजेपी विधायक मोहन बिष्ट ने करावल नगर सीट से कपिल मिश्रा को टिकट देना पार्टी की गलती बताया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी सोचती है कि वे किसी को भी मैदान में उतारेंगे और वह जीत जाएगा। यह पार्टी की एक बड़ी गलती है। उन्होंने कहा था कि मैं किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करूंगा। अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा, देखें वीडियो...

'AAP खुद फर्जी वोट बनवा रही है'

रोहिणी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि असलियत यह है कि AAP खुद फर्जी वोट बना रही हैं। इन्हें लोगों से वोट नहीं मिलने वाला है इसलिए ये फर्जी वोट के आधार पर चुनाव में जीतने की गलतफहमी पाले हुए है। इस बार भाजपा की सरकार आ रही है और आप-दा जा रही है। आप-दा को नहीं सहेंगे और बीजेपी को हम लाएंगे, यह दिल्ली की जनता कह रही है।

Also Read
View All

अगली खबर