Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 7 जनवरी से 19 जनवरी के तक 17,879 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
Delhi Election 2025: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज किए है। बता दें कि पुलिस ने 7 जनवरी से 22 जनवरी के बीच ये मामले दर्ज किए हैं। वहीं पुलिस ने 7 जनवरी से 19 जनवरी के तक 17,879 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 44,256 लीटर शराब भी जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं 270 बिना लाइसेंस के हथियार और 372 कारतूस जब्त किए हैं।
दिल्ली में पुलिस ने 110.53 किलोग्राम ड्रग्स और 1200 से अधिक इंजेक्शन भी जब्त किए हैं, इनकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने करीब 4.5 करोड़ रुपये, 0.850 किलोग्राम सोना और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि लोग घरों से निकलकर हमें आशीर्वाद देने आ रहे हैं। इस देश में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बेरोजगारी है, हमारे देश की 65% आबादी 35 की आयु से कम है। इसलिए रोजगार हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, युवाओं को रोजगार मिलेगा तो देश का विकास होगा। हम जो कहते हैं वह करते हैं, हम अपने वादें पूरे करेंगे।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा सरकार में 11 साल रहने के बाद अरविंद केजरीवाल को लग रहा है कि रोज़गार प्राथमिकता है। इस पर ध्यान देना चाहिए। AAP ने 12 लाख नौकरियों का वादा किया था लेकिन एक RTI से पता चला है कि 7 साल में सिर्फ 3200 नौकरियां दी गई हैं।आज जब इनके राजनीतिक तौर पर बेरोज़गार होने की बात आई तब इन्हें रोज़गार की चिंता हुई है। अरविंद केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना, देखें वीडियो...