राष्ट्रीय

Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का महाराष्ट्र इलेक्शन से क्या है कनेक्शन? मुख्य चुनाव आयुक्त ने समझाया गणित

Delhi Election Schedule: दिल्ली के सभी 70 विधानसभा सीटो पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जायेंगे।

3 min read
Chief Election Commissioner Rajiv Kumar

Delhi Election Schedule: भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटो पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किये जायेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव की तरह यहां भी वोटिंग बुधवार को होगी।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी

CEC ने कहा, "मतदान की तिथि 5 फरवरी है और मतगणना 8 फरवरी को होगी। हमने जानबूझकर बुधवार को वोटिंग रखी है। दिल्ली के सभी मतदाताओं को अपना वोट जरुर डालना चाहिए। महाराष्ट्र चुनाव की तरह हमने भी बुधवार को मतदान निर्धारित किया है। मतगणना के बाद पूरी चुनाव प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी हो जाएगी।" चुनाव आयोग (Elections Commission) के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 18 जनवरी है। वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है।

दिल्ली चुनाव 2025 का पूरा कार्यक्रम

चुनाव की प्रक्रियातारीख
राजपत्र अधिसूचना10 जनवरी, 2025
नामांकन करने की अंतिम तिथि17 जनवरी, 2025
नामांकनों की जांच18 जनवरी, 2025
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि20 जनवरी, 2025
मतदान तिथि5 फरवरी, 2025 (बुधवार)
मतों की गिनती8 फ़रवरी, 2025 (शनिवार)
चुनाव सम्पन्न होने से पहले10 फ़रवरी, 2025

दिल्ली 2025 चुनाव में कुल 1,55,24,858 पंजीकृत वोटर

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 6 जनवरी, 2025 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) दिल्ली में कुल 1,55,24,858 पंजीकृत मतदाता दर्ज किए गए, जो 1.09% की वृद्धि दर्शाता है। CEC ने कहा, "भारत चुनावों का गोल्ड स्टैंडर्ड है। यह हमारी साझी विरासत है। आयोग में किसी भी तरह की हेराफेरी या अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं है। अगर व्यक्तिगत तौर पर कोई गलती होती है तो हम आरोपी को दंडित करने के लिए तैयार हैं, हम सजा लेने के लिए भी तैयार हैं।"

महाराष्ट्र में भी बुधवार को हुआ था मतदान

महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले वर्ष 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था और मतगणना 23 नवंबर को हुई थी। CEC ने राज्य के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा, 'मतदान की तारीख बुधवार है। यह जानबूझकर किया गया है और हमने कोशिश की है कि यह सप्ताह के मध्य में हो ताकि शहरी उदासीनता के मुद्दे को संभाला जा सके।"

जेपी नड्डा और केजरीवाल ने अपील

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख जेपी नड्डा ने मंगलवार को भारत के चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत किया। जेपी नड्डा ने कहा, 'चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। मैं दिल्ली के लोगों से ऐसी सरकार चुनने का आग्रह करता हूं जो आपके जीवन स्तर में सुधार, भ्रष्टाचार से निपटने, प्रदूषण को कम करने और रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करे। वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताते हुए कहा कि पूरी ताकत और जोश के साथ आप कार्यकर्ता चुनावों के लिए तैयार हैं। यह चुनाव काम की राजनीति और गाली की राजनीति के बीच होगा।

पिछले चुनाव में AAP का रहा दबदबा

भारत के चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा के चुनावों की तारीखों की घोषणा की। चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में विफल रही है। AAP ने 2020 के विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया, जबकि भाजपा को केवल आठ सीटें मिलीं।

Also Read
View All

अगली खबर