राष्ट्रीय

Delhi Election: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने मतदान प्रक्रिया धीमी करने का लगाया आरोप, जानें किसने क्या कहा

Delhi Election 2025: अमानतुल्लाह खान ने कहा मतदान प्रक्रिया को जानबूझकर धीमा कर दिया है और जगह-जगह बैरिकेड लगा दिए है।

2 min read
Feb 05, 2025
Amanatullah Khan

Delhi Election: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों (Delhi election 2025 Voting) पर मतदान जारी है। इसी बीच राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रही है। एक ओर बीजेपी AAP पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगा रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी नेता लोगों को पैसे बांट रहे हैं। ओखला से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को जानबूझकर धीमा कर दिया है और जगह-जगह बैरिकेड लगा दिए है। जितने वोट कम होंगे, बीजेपी के लिए उतना ही फायदेमंद होगा।

संजय सिंह ने भी लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि पूरी दिल्ली में वाल्मीकि समाज के नेताओं और लोगों को निशाना बनाते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि वे वाल्मीकि समाज से किस बात की दुश्मनी निकाल रहे हैं? इस अपमान और गुंडागर्दी का बदला वाल्मीकि समाज के लोग अपने वोट की ताकत से लेंगे।

बीजेपी पर पैसे बांटने का लगाया आरोप

जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर चुनाव के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर बीजेपी ने कथित तौर पर एक की जगह तीन टेबल लगाईं और खुलेआम पैसे बांटे जा रहे थे। हमने शिकायत दर्ज कराई थी और तुरंत कार्रवाई की गई, लेकिन ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए। जब ​​कानून के अनुसार हर मतदान केंद्र पर एक ही टेबल लगाई जा सकती है, तो एक ही स्थान पर तीन टेबल क्यों लगाई गईं? जब मैं वहां पहुंचा तो पैसे बांटना बंद हो गया।

राघव चड्ढा ने कही ये बात

AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों से ऐसी शिकायत आ रही है कि रिलीवर को मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। अगर रिलीवर अंदर नहीं जाएगा और हमारा पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आएगा तो कितना मतदान हुआ, फर्जी वोटिंग या विवाद तो नहीं हुआ, EVM ठीक से चल रही है या नहीं, ये सारी चीजें आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकती हैं। हमने अनुरोध किया है कि हमारे रिलिवर्स को अंदर जाने की अनुमति दी जाए।

Also Read
View All

अगली खबर